खरगोन

भीकनगांव; खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही

भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव:-  जिला खाद्य अधिकारी मयूरी डोंगरे तथा तहसीलदार रविन्द्र चौहान की संयुक्त टीम ने नगर के खाद्य प्रतिष्ठानों तथा  दूध डेयरी का व्यवसाय करने वाले प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही की। ग्राम टेमला स्थित दूध डेयरी, रज्जू लस्सी वाला, मां नर्मदा कोलड्रिंक्स भीकनगांव से अमानक स्तर की खाद्य सामग्री के सेंपल लिए गये। जिला खाद्य अधिकारी मयूरी डोंगरे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अमानक स्तर की खुली तथा डिब्बा बंद खाद्य सामग्री दूध, दही, आइसक्रीम , कुल्फी आदि के 6 सेंपल लेकर उन्हें लिफाफे में सीलबंद कर रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परिक्षण शाला भोपाल भेजा जाएगा तथा परीक्षण रिपोर्ट अनुसार खाद्य सामग्री अमानक स्तर की पायी जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाएगी।

img202402261730593260303220328831611

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!