भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरेस्वास्थ्य-चिकित्सा

बड़वानी में राज्यपाल बोले – सिकलसेल से आने वाली पीढ़ी को बचाने जनजागरूकता है जरूरी

सिकलसेल से बचाने का मंत्र – शादी से पहले जेनेटिक कार्ड मिलाएं: राज्यपाल

बड़वानी; राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर बड़वानी के ग्राम तलून में आयोजित मुख्य समारोह में सिकलसेल बीमारी से लड़ने के लिए जनजागरूकता, स्क्रीनिंग और जेनेटिक मिलान को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यह बीमारी आनुवांशिक है और यदि माता-पिता दोनों वाहक हैं, तो बच्चों में यह बीमारी आना तय है। अतः विवाह से पूर्व सिकलसेल जेनेटिक कार्ड का मिलान उतना ही जरूरी है जितना कुंडली मिलाना।

क्या कहा राज्यपाल ने

राज्यपाल ने कहा कि सिकलसेल बीमारी से जूझ रहे जनजातीय समुदाय को इससे बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए मार्गदर्शिका का विमोचन किया और लोगों से स्वयं स्क्रीनिंग करवाने और आगामी पीढ़ी को सुरक्षित रखने का आग्रह किया।

66ab47dc 7d48 4be2 bb14 695a4afee493

सीधी अपील – शादी से पहले जांच जरूरी

राज्यपाल श्री पटेल ने स्पष्ट किया कि “जनजागरूकता और संकल्प से ही इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। आने वाली पीढ़ी को सिकलसेल से बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा।”


मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति का संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से कहा कि सिकलसेल से होने वाली पीड़ा असहनीय होती है। उन्होंने बताया कि खरगोन में एक नया मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। वहीं उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का संदेश वाचन किया और 1 जुलाई से 100 दिन की विशेष स्क्रीनिंग योजना के शुभारंभ की घोषणा की।


0ad13d8e 4546 42b7 8c3f f2c61422eac7

रोगियों के अनुभव और प्रेरणा

एमडी डॉ. आशा बघेल और सीएचओ राधा चौहान ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। दोनों ने बीमारी से जूझने के बाद भी शिक्षा पूरी की और आज समाज के लिए प्रेरणा बन रही हैं।


सम्मान और शुभारंभ

इस कार्यक्रम में दो पंचायतों के सरपंच और सीएचओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, सिकल मित्र योजना का शुभारंभ करते हुए तीन सिकल मित्रों को सम्मानित किया गया – लक्ष्य जगताप (सेंधवा), अर्पिता जोशी (धार) और शारदा प्रसाद (डिंडोरी)।


MG 2877

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति

राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (वर्चुअल), उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल, केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसदगण, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

4dff47a4 6e36 4ac1 824d c85c6e8fdfa8

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button