खरगोन

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने झिरन्या क्षेत्र के मतदाताओं से  कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में की मतदान करने की अपील

screenshot 2024 05 04 22 58 05 61 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e71321395877545909162
screenshot 2024 05 04 22 57 50 34 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e74767722078232219156

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:-  कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी द्वारा खंडवा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के पक्ष मे चुनाव प्रचार हेतु भीकनगांव विधानसभा में झिरनिया ब्लाक के ग्राम चैनपुर, नानकोड़ी, सोनखेड़ी, टिगरिया, अम्बाडोचर, रुफाटा, रेहटफल आदि ग्रामों में जनसंपक किया जिसमे क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक झूमा सोलंकी ने ग्रामीण मतदाताओं,कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों से अपील की अपने अपने बूथों पर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करवाकर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को प्रचंड बहुमतों से विजय बनाना है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद स्व. ताराचंद पटेल की पुत्री आरती पटेल, ब्लाक अध्यक्ष श्रवण नायक, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बलवीरसिंह भाटिया, मंडलम अध्यक्ष सीताराम भाई, युवा नेता मगन जादव, अनिल सेन, सेक्टर अध्यक्ष अतुल भाई चैनपुर, लालू जामलकर, अनीस भाई, भूरा पटेल जाकिर खान, सेक्टर अध्यक्ष बहादर भाई, राजू पटेल, भायलाल डावर, हरदास पटेल, सरपंच सुखलाल भाई, दरबार नायक, जिंदर अवासे, नरसिंह पटेल, पुर्व सरपंच एवं सेक्टर अध्यक्ष वाहारिया भाई, पूर्व सरपंच मांगीलाल भाई, ज्ञानसीह भाई, कुंवरसिंह डावर, सूरज गोलकर, रामलाल डावर, पूर्व जनपद सदस्य जगदीश भाई, मुन्ना पटेल, प्रकाश ठाकुर, बलिराम डावर, सायमल डावर, दिनेश डावर, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button