खरगोन

कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने नगर को दी लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात, महिलाओ का किया सम्मान।

img 20240311 wa00345437694063715166889
img 20240311 wa00278216296318264117204
img 20240311 wa0032212576729471169323
विकास कार्यों का भुमि पूजन करते विधायक श्रीमति सोलंकी

भीकनगांव,सत्याग्रह लाइव:- कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण महिला दिवस का लंबित कार्यक्रम सोमवार को आयोजित कर विकासखंड भीकनगांव के टंट्या मामा भवन में उपस्थित महिलाओ का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में क्षैत्र की सैकड़ों महिलाओं के साथ साथ नगर परिषद अध्यक्षा पूनम जायसवाल, पार्षद ऋतु वर्मा सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित हुए। विधायक श्रीमति सोलंकी ने लाखों रुपए की लागत के अनेकों निर्माण कार्यों की सौगात देकर भीकनगांव शहर में मुक्ति धाम में सीमेंट कांक्रीट निर्माण, कब्रिस्तान में पेवर वर्क  एवम खेड़ापति हनुमान मंदिर की बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश वर्मा,पार्षद अमजत खान , युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, सकील खान, नईम मिर्जा, अंकित चोबे एवम खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति के सदस्य तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button