खरगोन

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर समाज कार्य विद्यार्थियो के बीच कार्यक्रम संपन्न


सत्याग्रह लाईव,भीकनगांव :- एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्यनरत समाज कार्य के विद्यार्थियों के बीच एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के जिला प्रभारी अधिवक्ता हिमांशु अत्रे ने बताया की देश में बार बार चुनाव होने के बजाय यदि देश में चुनाव एक ही बार में चुनाव होता है तो देश में विकास को रफ़्तार मिलेंगी ओर उसका फायदा देश के हर नागरिक को होंगा। अभियान के सहप्रभारी अधिवक्ता अंकित मालीवाल ने बताया की बार बार अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव फिर लोकसभा के चुनाव से एक बड़ी धनराशि का अनावश्यक रूप से होने वाले नुकसान सीधे आमजन व आयकर दाता के जेब पर पड़ता है । एक राष्ट्र एक चुनाव क़ानून देश में लागु हो इसको लेकर प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित करने हेतु उपस्थित विद्यार्थीयों से आग्रह किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विधार्थियो ने उक्त क़ानून एवं अभियान से सहमत होकर  ग्राम पंचायत में जाकर एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पास कराने की बात कही। इस दौरान कालू सिंह सावनेर, सानिध्य पाराशर, विनीत सरमण्डल, मेंटर्स भागीरथ मुजाल्दे, अर्पित जायसवाल, रीना चौहान, विद्यार्थीगण आदि कार्यक्रम में मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन संजय पिचोंड़िया ने किया तथा आभार मुकेश राठौड़़ ने माना।

img 20250323 wa0023291891037773944246

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!