
भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव :- भीकनगांव क्षैत्र की भूमियो पर कालोनी विकसित करने वाले कालोनाइजरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उपवनमंड़ल अधिकारी के कार्यालय के ठीक सामने या यूं कहें कि उसकी नाक के नीचे मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही बिना अनुज्ञा के वर्षों पुराने हरे भरे वृक्षों को इलेक्ट्रिक कटर मशीन से दिनदहाड़े काटकर वाहनों पर बेधड़क लादकर ठिकाने लगाया जा रहा है। इस घटना की सूचना देने पर भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। खरगोन-खंडवा राजमार्ग पर स्थित आनंद गार्डन की ठीक पीछे की पड़त भुमि पर कालोनी विकसित करने वाले रसूखदार कालोनाइजर द्वारा इस अवैध कृत्य को करवाया जा रहा है ओर वन विभाग जंगल जंगल भटककर वनों को बचाने में लगा है साथ ही शासन के करोड़ों खर्च कर वृक्षारोपण कर रहा है। शासन के निर्देशानुसार आवासीय कालोनी विकसित करने के लिए हरे भरे पौधों का रोपण करने के लिए बाकायदा ग्रीन झोन की जगह आरक्षित करना होता है लेकिन यहां तो उल्टे वर्षो से स्थापित वृक्षों को ही धराशायी किया जा रहा है।


