खरगोन

आखिरकार किसकी लापरवाही ने डाली ग्रामीणों की जान मुसिबत में!

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या विधुत विभाग ?

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- भीकनगांव मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर गोविंदपुरा फाटा से चिकलवास मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से वर्ष 2022 में किया गया था। इस सड़क निर्माण के ठेकेदार तथा विभाग के इंजीनियर ने  निर्माण करते समय इतना भी ध्यान नहीं रखा कि 33 केवीए की लाईन के पोलों से आवश्यक या निर्धारित दूरी तय की जाए। सड़क के एक तरफ 33 केवीए के चार पोल है तो दूसरी तरफ उसी चार पोलों की स्टे लगी हुई है। चिकलवास आने जाने वाले वाहनों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना या जन हानि हो सकती है। विभाग द्वारा  ग्रामीणों को सावधानी बरतने संबंधी सड़क किनारे एक छोटा सा बोर्ड जरूर लगाया गया है लेकिन रात के अंधेरे में आवागमन करते समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्राम चिकलवास के मदन ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाले इंजीनियर ओर ठेकेदार को ग्रामीणों ने बताया था कि 33 केवीए की लाईन के तार और स्टे भी सड़क को क्रास कर रहे है जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों का कभी भी हादसा हो सकता है तथा लोगों की जान मुसिबत में पड़ सकती है लेकिन जवाबदारों ने ध्यान नहीं दिया। हम विधुत विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन लगता है जबतक कोई हादसा नहीं हो जाता तब तक हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा।

img202409241227526120081199551531613
img202409241223195787653416616265970

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!