खरगोन: धर्मराज मीणा का तबादला, रवींद्र वर्मा बने नए एसपी
देर रात हुए तबादले में 51 आईपीएस अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी, सिंहस्थ मेला और सुरक्षा कारणों को माना जा रहा अहम

मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात 51 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। खरगोन के पुलिस अधीक्षक को बदलकर उनकी नई नियुक्ति उज्जैन में की गई, वहीं नए एसपी के रूप में सीधी से रवींद्र वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई। यह बदलाव आगामी कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर किया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात दो आदेशों में 51 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इस फेरबदल में खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा का स्थानांतरण किया गया और उन्हें 32वीं विसबल वाहिनी, उज्जैन का सेनानी नियुक्त किया गया।
धर्मराज मीणा का कार्यकाल और उपलब्धियां
2015 बैच के आईपीएस अधिकारी धर्मराज मीणा ने लगभग 14 महीने तक खरगोन में सेवाएं दीं। उनके कार्यकाल में महिला दस्तयाब, गोवंश तस्करी, अवैध गांजा खेती और अवैध हथियारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हुई। हालांकि, आरक्षक राहुल चौहान की पिटाई मामले में वे विवादों में भी रहे।
रवींद्र वर्मा को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार, धर्मराज मीणा को आगामी सिंहस्थ मेले की तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, उनकी जगह सीधी जिले के एसपी रवींद्र वर्मा, जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, को खरगोन का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यह तबादला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित धार दौरे से पूर्व किया गया है