बुरहानपुर: हनुमान चालीसा पाठ में पथराव, तीन घायल, सात आरोपी गिरफ्तार, बुरहानपुर के बिरोदा गांव में तनाव, ड्रोन से निगरानी तेज
पथराव के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांव में भारी फोर्स तैनात

बुरहानपुर के बिरोदा गांव में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान रविवार रात पथराव की घटना हुई। तीन लोग घायल हुए, जबकि पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस बल तैनात किया गया और ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू की गई।
हनुमान चालीसा पाठ में पथराव, तीन लोग घायल
बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में रविवार रात 8.30 बजे हनुमान चालीसा पाठ के दौरान पथराव हुआ। असामाजिक तत्वों ने पांडाल के सामने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसमें प्रकाश हरिभाऊ लश्करे और विजय महाजन को गंभीर चोटें आईं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। रात में ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की गई। घटनास्थल से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया गया।
गांव में सख्त निगरानी
चंद्रग्रहण के कारण सोमवार को प्रतिमा का विसर्जन होना था, लेकिन रविवार को हुए पथराव के बाद पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी। सीएसपी गौरव पाटील और लालबाग थाना टीआई ने रातभर गश्त की। ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। विधायक अर्चना चिटनीस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।



