खंडवामुख्य खबरे

खंडवा: हाईवे हादसे में उजड़ा परिवार, बोलेरो की टक्कर से दादा-पिता-बेटे की मौत

बमनाला से लौटते समय बाइक सवार परिवार के सामने आई बोलेरो, हादसे में दादी घायल, मासूम को नहीं बचा सके डॉक्टर

खंडवा। सत्याग्रह लाइव। खंडवा जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य—दादा, पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल किशोर को 20 मिनट CPR दिया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

         मंगलवार शाम करीब 5 बजे खंडवा के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ग्राम चिचगोहन निवासी लक्ष्मण रायकवार, उनके बेटे विनोद रायकवार और पोते अंशु रायकवार बाइक से लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लक्ष्मण और विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।

अंशु को 20 मिनट दी गई CPR, नहीं बची जान

गंभीर रूप से घायल अंशु को खंडवा मेडिकल कॉलेज लाया गया। इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मीनल सोलंकी ने बताया कि अंशु (13) की आंखों की पुतली फैल चुकी थी, ऐसे में तुरंत उसे CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया, लेकिन कोई हलचल नहीं दिखी। 20 मिनट के प्रयास के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हादसे में दादी राधाबाई घायल, हाईवे पर जाम

बाइक पर सवार अंशु की दादी राधाबाई भी हादसे में घायल हुईं। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची देशगांव चौकी पुलिस ने स्थिति संभाली।

चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि बोलेरो के बाद एक टवेरा गाड़ी भी हादसे में शामिल हो गई। टवेरा में सवार 10 लोग सिंगाजी महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे। बोलेरो में खेरदा गांव के दो लोग थे। दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं।

परिवार के भाई ने बताया- बहन से मिलकर लौट रहे थे

लक्ष्मण के छोटे बेटे राजू ने बताया कि उनकी बहन बमनाला में रहती है और कुछ दिन पहले उसका गृहप्रवेश हुआ था। मां-पिता, भाई विनोद और भतीजा अंशु एक बाइक पर बैठकर बहन के घर हालचाल लेने गए थे। लौटते वक्त हाईवे पर मोड़ लेने ही वाले थे कि हादसा हो गया।

टवेरा में सवार मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि वे हरसवाड़ा गांव से निकले थे और पहले नागलवाड़ी मंदिर जाने वाले थे, लेकिन रास्ते में योजना बदलकर सिंगाजी जाने लगे। वहीं कालमुखी गांव के पास टर्न लेने के दौरान हादसा हो गया। साथी पंकज गुर्जर को चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button