
खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मध्य प्रदेश के खंडवा मे स्कूल बस मे बड़ा हादसा होते हुए टला। रविवार को भंडारी पब्लिक स्कूल की बस के बैटरी कंपार्टमेंट में आग लग गई। जिसके कारण अफ़रा तफरी की स्थिति बन गई थी। जिसे तुरंत ही काबू में कर लिया गया। यह स्कूल बस गायत्री परिवार के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अन्य बच्चों को लेकर लौट रही थी। धुआं निकलता देख बच्चों – टीचर्स को उतारा। मौके पर आई फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग। हादसा बमनगांव रोड हरिश्चंद्र मुक्तिधाम रोड पर हुआ । बस में छात्रावास के बच्चे, गायत्री परिवार के सदस्य और टीचर्स बैठे हुए थे। सिरसौद में गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। आग लगने के शुरुआती दौर में धुआं निकलता देख बस रोकी थी । बस के ड्राइवर ने तुरंत बच्चों और टीचर्स को नीचे उतार दिया और आग पर पूरी तरह काबू पाया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।