मालवा-निमाड़खंडवामुख्य खबरे
खण्डवा पुलिस का नवाचार, नवदुर्गा उत्सव के दौरान आम जनता की सहायता के लिये सभी पंडालो में स्थापित किया जायेगा क्यूआर कोड

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। जिले मे पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा नवाचार करते हुए नवदुर्गा उत्सव के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु जिले के सभी सार्वजनिक नवदुर्गा पंडालों, गरबा पंडालों पर फत् कोड स्थापित करने के लिये सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। क्यूआर कोड को स्केन कर अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है। जिस पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। क्यूआर कोड को स्केन करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिसे भर कर सबमिट करने पर सम्बन्धित सूचना सम्बन्धित थाना प्रभारी को प्रेषित हो जाएगी। जिस पर सम्बन्धित द्वारा त्वरित कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक खण्डवा मनोज कुमार राय द्वारा क्यूआर कोड का विमोचन किया जाकर आम जनता से इसका अधिक से अधिक उपयोग की अपील की गई है।