सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के युवक युवतिया,अपने लिए जीवन साथी चुनेंगे
परिचय सम्मेलन की सम्पूर्ण कमान समाज की महिलाशक्तियो के हाथ मे

———-
सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के युवक युवतिया,अपने लिए जीवन साथी चुनेंगे
———
परिचय सम्मेलन की सम्पूर्ण कमान समाज की महिलाशक्तियो के हाथ मे
———-
इंदौर। नए साल में 4 जनवरी को सरयूपारी ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन हँसदास मठ में में होने जा रहा है । इस विशाल परिचय सम्मेलन में सैंकड़ो सरयूपारी युवक और युवतियां,अपने लिए जीवन साथी का चयन करेंगे।
सरयूपारी समाज के अध्यक्ष सुभाष दुबे सहित महिला अध्यक्ष रेखा त्रिपाठी ने बताया कि परिचय सम्मेलन तैयारियां अंतिम दौर पर चल रही हैं । विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्बन्धित समस्त जानकारी को संकलित कर एक चयनिका पत्रिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है ।
अपने -अपने जीवनसाथी के चयन के लिए 1000 युवक युवतिया इस विशाल परिचय सम्मेलन में शामिल होने जा रहे है। इसके लिए सिर्फ शहर, जिला, सम्भाग या प्रदेश ही नही बल्कि आसपास अन्य राज्यो से भी युवक युवतियों के परिजनों के आवेदन मतलब प्रविष्टियां आई है। जीवन साथी की तलाश करने वालो में डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेस मेन मतलब कॉरपोरेट से जुड़े युवक युवतियां भी शामिल है
परिचय सम्मेलन समिति के विनोद दिवेदी और सचिन दुबे ने बताया कि सम्मेलन में पधारे सभी ब्राह्मण विभूतियों का तिलक लगाने के साथ जनेऊ देकर स्वागत किया जाएगा । और सम्मेलन के अंत मे विदा होते वक्त सभी समाज जनो को सुंदरकांड की प्रति भेंट की जाएगी ।
जीवन साथी के चयन के लिए आयोजित इस परिचय सम्मेलन में
सरयूपारीण समाज के वो युवा जो शासन प्रशासन में उच्च पदों पर है या ऐसे युवा जिन्होंने अपनी मेहनत लगन से स्पोर्ट्स मतलब खेल में राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा मुकाम हासिल कर सरयूपारी समाज को गौरान्वित किया है इन सभी का शाल श्रीफल सहित मेमोंटो से सम्मानित किया जाएगा ।
महिला पदाधिकारी रश्मि तिवारी और रजनी पांडे ने बताया इस बार सम्मेलन में चयनिका का वितरण, प्रविष्टि कार्ड,तत्काल पंजीयन ,सदस्यता, आर्थिक सहयोग सम्बन्धित कार्यो की कमान मातृशक्तियो के हाथों में रहेगी।
सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया पर विधायक गोलू शुक्ला ,महापौर पुष्पमित्र भार्गव ,भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा , पूर्व राज्य मंत्री दर्जा एवं विश्व ब्रह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प योगेन्द्र महंत ,विद्या धाम की ट्रस्टी दिनेश शर्मा परशुराम महासभा के संजय जी मिश्रा ,ब्राह्मण सेवा संगठन के सत्येंद्र शर्मा ,परशुराम युवा सेना के वैभव पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पर बनाकर समाज जनो को सम्मेलन के लिए फोल्डर का विमोचन किया और सदस्यों को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी किया है।
परिचय सम्मेलन की तैयारियों में जुटी समिति की बैठक में बिन्दा मिश्रा,राजा तिवारी जोखू मिश्रा प्रेमनाथ चौबे दिनेश मिश्रा हरि प्रकाश पांडे अमित पांडे राघवेंद्र पाठक विजय मिश्रा जमुना प्रसाद पांडे मनोज शुक्ला आदि मौजूद थे।



