योग सेतु: इंदौर’ में जुटेंगे देशभर के योग गुरू और शिक्षक, योग को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान
योग शिक्षकों को प्रमाणन, मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए इंडियन योगा एसोसिएशन की पहल

*‘योग सेतु: इंदौर’ में जुटेंगे देशभर के योग गुरू और शिक्षक, योग को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान*
– 3 अगस्त को परमानंद आश्रम में होगा भव्य आयोजन
– योग शिक्षकों को प्रमाणन, मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए इंडियन योगा एसोसिएशन की पहल
*इंदौर। :* समाज में योग की वास्तविकता को स्थापित करने और योग शिक्षकों को एक समान मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इंडियन योगा एसोसिएशन मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा “योग सेतु – इंदौर” कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त 2025 (रविवार) को परमानंद आश्रम, इंदौर में किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा और इसमें देशभर के योग गुरुओं, शिक्षकों और संबंधित संगठनों की भागीदारी रहेगी।
कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि इसमें योग के क्षेत्र में दशकों से कार्य कर रहे विशेषज्ञों के साथ-साथ नए योग शिक्षकों को भी एक मंच मिलेगा, जहाँ वे अनुभव साझा करेंगे और एक दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
आयोजन को लेकर इंडियन योगा एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव कमिटी सदस्य डॉ. राधेश्याम मिश्रा ने कहा, “आज योग के नाम पर कई तरह की व्याख्याएं समाज में प्रचलित हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जनसामान्य तक योग का शुद्ध और प्रमाणित स्वरूप पहुंचे। योग सेतु उसी दिशा में एक सार्थक पहल है।”
इंडियन योग एसोसिएशन मध्यप्रदेश के चैयरपरसन गजेन्द्र गौतम ने कहा, “योग शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। जब सभी शिक्षक और संगठन एकजुट होकर कार्य करेंगे, तभी सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचेगा और योग को उसका सही स्थान मिलेगा। योग सेतु कार्यक्रम योग को केवल शारीरिक अभ्यास से ऊपर उठाकर, सामाजिक और मानसिक चेतना का माध्यम बनाने की दिशा में एक प्रयास है। यह आयोजन न केवल योग शिक्षकों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक नई दिशा का संकेत देगा।
सत्यधारा योग आश्रम की संचालिका श्रीमती मीनल चौधरी ने कहा, “योग सिर्फ शरीर के लिए नहीं, मन और आत्मा के लिए भी ज़रूरी है। मैं चाहती हूँ कि सभी लोग खासकर महिलाएं योग को अपनाएं, क्योंकि ये उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाता है। ‘योग सेतु’ जैसे आयोजन हमें एक-दूसरे से जुड़ने और सीखने का मौका देते हैं।”
इंडियन योगा एसोसिएशन मध्यप्रदेश चैप्टर के सचिव डॉ. यशवंत भाटी ने बताया, “कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे पंजीकरण और स्वागत से होगी, जिसके बाद 10:30 बजे गुरुओं के करकमलों से दीप प्रज्वलन और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इंदौर में योग को लेकर उल्लेखनीय काम हुआ है, इसलिए इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एवं योग पर काम करने वाले सम्मानित महानुभावों का भी सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात उद्घाटन सत्र में ओमानंद गुरुजी सहित देश के कई प्रतिष्ठित योग गुरुओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। गवर्निंग काउंसिल के सदस्य डॉ. एच. आर. नागेन्द्र, आईवाईए की अध्यक्ष डॉ. हंसाजी योगेन्द्र (ऑनलाइन), सचिव सुबोध तिवारी, पीआरसीबी के सीईओ एस. पी. मिश्रा और योगा लाइफ के संस्थापक डॉ. राधेश्याम मिश्रा भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। डॉ. भाटी ने बताया कि इस आयोजन में योग शिक्षकों के प्रमाणन की प्रक्रिया, केंद्र सरकार एवं आयुष मंत्रालय की योजनाएं, इंडियन योगा एसोसिएशन की सदस्यता और इससे मिलने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र, समूह फोटो, नए सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरण और अंत में चाय के साथ अनौपचारिक संवाद सत्र भी शामिल रहेगा।”