वर्ष लायंस क्लब्स चलाएंगे यातायात नियमों के पालन, गुड टच-बेड टच का अंतर समझाने और नशा मुक्त शहर बनाने का अभियान
लायंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ला. ए.पी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल की कैबिनेट का संस्थापन

वर्ष लायंस क्लब्स चलाएंगे यातायात नियमों के पालन, गुड टच-बेड टच का अंतर समझाने और नशा मुक्त शहर बनाने का अभियान
लायंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ला. ए.पी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल की कैबिनेट का संस्थापन
इंदौर,। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3233 जी-1 द्वारा समाज के हित में वर्ष 2025-26 के दौरान यातायात नियमों के पालन करने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने, दुपहिया वाहनों का उपयोग करते समय हेलमेट पहनने, बालिकाओं के बीच पहुंचकर उन्हें गुड टच- बेड टच के फर्क को समझाने और शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अभियान चलाया जाएगा। लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ला. ए.पी. सिंह ने रविवार को कनाड़िया रोड स्थित मौर्या हिल्स, केबीसी कन्वेंशन हाल में आयोजित डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल और उनकी कैबिनेट के संस्थापन समारोह में उक्त महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की और वहां मौजूद लोगों का आव्हान भी किया कि वे वाहन दुर्घटना से स्वयं के बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लेकर जाएं।
ला. ए.पी. सिंह रविवार को सुबह विमान द्वारा इंदौर पहुंचे। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक ला. रमेश प्रजापति एवं ला. संगीता जटिया, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक ला. वी.के. लड़िया, मल्टीपल कौंसिल चेयर पर्सन ला. मनीष शाह भी आए। विमानतल से इन सभी मेहमानों को एक विशाल वाहन रैली के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इस वाहन रैली का नेतृत्व कर रहे डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल ने बताया कि रैली के माध्यम से चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और दुपहिया वाहनों में हेलमेट के उपयोग तथा शहर को नशा मुक्त बनाने और बालिकाओं को गुड टच-बेड टच के अंतर को समझाने का संदेश देने का लक्ष्य रखा गया था। शहर में इस रैली के वाहनों की गति 35 से 40 कि.मी. प्रतिघंटा रखी गई थी। रैली के कार्यक्रम स्थल पहुंचने के बाद ‘हम हैं ना डॉक्टर ग्रुप’, ‘एमजेएफ ग्रुप’ एवं ‘रीजनल तथा जोनल चेयर पर्सन ग्रुप’ के साथ एक दिलचस्प परिचर्चा का आयोजन भी रखा गया।
ला. ए.पी. सिंह ने नई कैबिनेट के संस्थापन समारोह में नए डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. अनिल खंडेलवाल एवं उनकी कैबिनेट के प्रथम वाईस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. जयप्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय वाईस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. राम जाट, आर्गेनाइजिंग चेयर पर्सन ला. स्वप्न खंडेलवाल, सीईओ ला. एन.के. मेहता, डिस्ट्रीक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी ला. सिद्धार्थ बंसल एवं ला संजय डिंगडांग, डिस्ट्रीक्ट कैबिनेट ट्रेजरार ला. विनोद जोशी एवं ला. के.सी. खंडेलवाल को भी अपने-अपने पदों पर संस्थापित किया और उपस्थित लायन सदस्यों का आव्हान किया कि वे समाज के हित में ऐसे कार्यक्रम चलाएं, जिनसे हमारे युवा साथी भी प्रेरणा ले सकें। इस श्रृंखला में डिस्ट्रीक्ट 3233 जी-1 द्वारा शुरू किए गए चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों को चलाते समय यातायात नियमों के पालन, शहर को नशा मुक्त बनाने, बालिकाओं को गुड टच-बेड टच का अंतर समझाने और शहर को पर्यावरण को भी संरक्षित करने जैसे कार्यक्रमों की खुले मन से प्रशंसा करते हुए उन्होंने इन्हीं कार्यक्रमों को पूरे वर्षभर चलाते रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं बालकृष्ण छावछरिया, लायंस के गेट एरिया वाईस लीडर कुलभूषण मित्तल कुक्की सहित लायंस के पूरे डिस्ट्रीक्ट से आए विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रारंभ में ला. ए.पी. सिंह एवं अन्य सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का स्वागत लायंस के प्रथम वाइस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. जयप्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला. राम जाट, आर्गेनाइजिंग चेयर पर्सन ला. स्वप्न खंडेलवाल, सीईओ ला. एन.के. मेहता, डिस्ट्रीक्ट केबिनेट सेक्रेटरी ला. सिद्धार्थ बंसल एवं ला. संजय डिंगडांग, डिस्ट्रीक्ट केबिनेट ट्रेजरार ला. विनोद जोशी एवं ला. डॉ. के.सी. खंडेलवाल ने किया। रैली समिति में झोन चेयर पर्सन ला. दिलीप माटा, मधुसूदन भलिका, सुनील जोशी, प्रमोद शर्मा, मीनेश बंसल, गोपाल बंसल एवं अशोक खंडेलवाल, हॉल व्यवस्था समिति में संतोष सोनी, विजय गर्ग, निर्भय सिंह देव, आर.के. जैन एवं आशीष बजाज तथा भोजन व्यवस्था समिति में संतोष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र इजारदार एवं राजेन्द्र राय ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। देशभऱ के 400 तथा पूरे डिस्ट्रीक्ट के 800 लायन इस मौके पर उपस्थित रहे।



