इंदौर

व्यंकटेश बालाजी को लगा छप्पन भोग एवं अन्न कूट महोत्सव सम्पन्न

श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी

व्यंकटेश बालाजी को लगा छप्पन भोग एवं अन्न कूट महोत्सव सम्पन्न,*

इंदौर। श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी एरोड्रम रोड पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया । स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज बालक स्वामी जी के सानिध्य में हुए इस उत्सव में चावल रूपी गिरिराज पर्वत पर गिरिराज जी के दर्शन भी इस दौरान हुए।

IMG 20251105 200011

भजन सम्राट भोपू  के भजन आओ आओ रे सांवरिया छप्पन भोग लगाओ रे सांवरिया, थाली भरकर लाई खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी, म्हारा बाल गोविंदा जी म्हारा घर रमवा आजो जी, जैसे भजनों के साथ भगवान बालाजी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने भजन संध्या का देर रात तक लुफ्त उठाया और इस दौरान झूम कर नृत्य भी भक्तों के द्वारा किया गया। मंदिर परिसर में सुंदर रंगोली भी सजाई गई।

IMG 20251105 WA0073

मंदिर समिति के दिनेश अग्रवाल , मनोहर सोनी एवं हरिकिशन साबू ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री वेंकटेश बालाजी को नारियल के पानी के प्रयोग से बने हुए छप्पन पकवान का ही भोग लगाया गया था। जिसमें जलेबी, मालपुआ, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, लड्डू ,खीर ,खिरान मिक्चर , नमकीन चावल, सेव ,नमकीन दाल ,मक्खन बड़ा, दही बड़ा ,दही चावल,जलेबी, रबडी सहित कई पकवानों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर भगवान वेंकटेश बालाजी के समक्ष चावल के छोटे से गिरिराज पर्वत का भी निर्माण किया गया । छोटे-छोटे दीपक से भी मंदिरों को सजाया गया. भगवान की आरती के पश्चात दर्शन भक्तों के लिए खोले गए। एवं हजारों भक्तों ने राम भाजी सब्जी पूरी सहित भगवान के छप्पन भोग प्रसादी प्राप्त कर अपने आप को धन्य समझा. इस अवसर पर नारायण मालानी ,पदमा हेडा गिरीश कश्यप, भगवानदास हेड़ा, सुभद्रा साबू, बंशीधर सोमानी, राजू चौहान ,सोयल साबू ,प्रदीप साबू ,अशोक अग्रवाल, मदन  बांग, पदमा सोनी ,नितिन तापड़िया, मोहित कश्यप ,राजू मंत्री , अक्षय काबरा, बलराम समदानी ,बलराम मंत्री आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!