विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के द्वारा वृहद पौधारोपण आयोजन सम्पन्न हुआ।
विश्व जागृति मिशन संचलिका डॉ अर्चिका दीदी का जन्मदिन के पूर्व पौधारोपण किया
इंदौर। विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के द्वारा विश्व जागृति मिशन संचलिका डॉ अर्चिका दीदी का जन्मदिन एक दिन पूर्व कर पौधारोपण मनाया ।
मिशन के सचिव कृष्णमुरारी शर्मा, दिलीप बडोले, अनिल शर्मा, राजेश विजयवर्गीय, ने बताया कि विश्व जागृति मिशन संचलिका डॉ अर्चिका दीदी का जन्मदिन पर पौधारोपण २५१ पौधे एयर पोर्ट, प्रकृति प्रेमी वन विभाग में लगा कर मनाया गया। आम, नीम, बेल पत्र, जामुन, पीपल, बड़ एवं छायादार पेड़ों के पौधे लगाए गए।
विश्व जागृति मिशन मंडल के सदस्यों ने अपने परिजनों की स्मृति में पौधे लगाए। उपस्थित सभी महिलाओं , पुरूषों एवं बच्चों ने पौधे लगाए। आज लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे एवं पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया।
मिशन मंडल की ओर से, घनश्याम पटेल, ओमप्रकाश सोलंकी ,गोविंद गंगराड़े सत्यनारायण मारु, राजेश विजयवर्गीय , अजय बेडवॉल विजय पांडे स्वीटी शर्मा ,किरण शर्मा, चित्रा शर्मा आदि उपस्थित थे।
।