इंदौर

वृंदावन कालोनी में बहुत सुंदर व अच्छी सौगात बनकर तैयार नवनिर्मित योग केंद्र

वार्ड 9

वृंदावन कालोनी में बहुत सुंदर व अच्छी सौगात बनकर तैयार नवनिर्मित योग केंद्र

इंदौर। वार्ड 9 भाजपा पार्षद  राहुल जायसवाल के प्रयासों से क्षेत्र की जनता के लिए वृंदावन कालोनी में बहुत सुंदर व अच्छी सौगात बनकर तैयार नवनिर्मित योग केंद्र (योगशाला) तथा 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ कल देर रात महापौर  पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक व राष्ट्रकवि  सत्यनारायण सत्तन, भाजपा पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय , पूर्व महापौर डॉ. उमाशंशी शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद राहुल जायसवाल की उपस्थिति में किया गया l इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  चंदन सिंह बेस, एडवोकेट व भाजपा नेता  अशोक यादव शाहिद हजारों की संख्या में क्षेत्र के नागरिक महिलाएं व युवा साथी उपस्थित थे l

Show More

Related Articles

Back to top button