
वेंकटेश बालाजी को लगेगा छप्पन भोग
इंदौर । श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी एरोडोम रोड पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वेंकटेश बालाजी को स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में छप्पन भोग एवं दीप दर्शन का आयोजन दिनांक 5 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
मंदिर समिति के मनोहर सोनी, अग्रवाल एवं हरिकिशन साबू ने बताया कि 5 नवंबर को 6:30 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर भजन सम्राट हरिकिशन साबू बापूजी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे फूलों की रंगोली भी बनाई जाएगी।



