वंदे मातरम’ ने जगाई देशवासियों में देशभक्ति, त्याग और समर्पण की भावना
07 से 26 नवंबर तक पूरे प्रदेश में चलेगा ‘वंदेमातरम /150’ अभियान - हेमंत खण्डेलवाल

-‘वंदे मातरम’ ने जगाई देशवासियों में देशभक्ति, त्याग और समर्पण की भावना*
भाजपा प्रदेश भर में मनाएगी वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव
–07 से 26 नवंबर तक पूरे प्रदेश में चलेगा ‘वंदेमातरम /150’ अभियान – हेमंत खण्डेलवाल
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को 07 नवंबर से शुरू हो रहे ‘वंदे मातरम / 150’ अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम’ वह गीत है जिसने आज़ादी के आंदोलन के दौरान लाखों भारतीयों को देशभक्ति, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना से ओतप्रोत किया। 7 नवम्बर, 2025 को स्व. बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित “वंदे मातरम” अपनी रचना के 150 वर्ष पूर्ण कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी इस गीत की वर्षगांठ को देश और प्रदेश में उत्सव के रूप में मनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के साथ ही विरासत को संजोने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की मंसानुसार हम सभी कार्यकर्ता इसे आत्मसात करने में जुटे हुए हैं। जब हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय मूल्यों को संजोकर रखेंगे, तभी हमारा विकास स्थायी, संतुलित और सार्थक होगा।
26 नवंबर तक चलेगा राष्ट्रव्यापी उत्सव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि ‘वंदेमातरम /150’ केवल शब्द नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज़ है, जिसने हमें स्वाधीनता का स्वप्न देखने और उसे साकार करने की प्रेरणा दी। भारतीय जनता पार्टी इस गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रही है, जो केवल एक दिन का नहीं, बल्कि 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी उत्सव होगा, जिसमें हर जिले और हर शैक्षणिक संस्थान की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 7 नवम्बर 2025 को वंदेमातरम (अपने मूल स्वरूप में) का वाचन प्रदेश के 150 स्थानों पर, न्यूनतम 150 व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। इस पूरे अभियान में सेमिनार, प्रदर्शनी, साहित्यिक प्रतियोगिताएँ, सोशल मीडिया अभियान और लेखन गतिविधियाँ होंगी, ताकि युवाओं तक इस गीत का संदेश पहुंचे। ‘वंदेमातरम’ का अभ्यास, वाद्ययंत्रों के साथ या बिना, इस आयोजन का अभिन्न अंग है, क्योंकि यह केवल गीत नहीं, हमारी राष्ट्रीय आत्मा की अभिव्यक्ति है। प्रत्येक कार्यक्रम में वंदे मातरम् गीत के गायन के पश्चात स्वदेशी संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम् / 150’ केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करने का संकल्प है। जब पूरा प्रदेश एक स्वर में “वंदे मातरम” गाएगा, तब भारत की आत्मा बोल उठेगी, यही हमारी पहचान, यही हमारा गौरव है।
*प्रदेश भर में एक साथ शुरू होगा कार्यक्रम*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रदेशभर में यह कार्यक्रम 07 नवंबर को एक साथ शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के शौर्य स्मारक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मध्यमप्रदेश शासन के मंत्रीगण प्रदेश के दसों संभागों में जनता के साथ जुड़कर इस गीत से अभिव्यक्त होने वाली राष्ट्रभावना को और सशक्त बनाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कलेक्टर कार्यालय रीवा, प्रदेश शासन के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ,नर्मदापुरम कलेक्टर कार्यालय, मंत्री एदल सिंह कंसाना कलेक्टर कार्यालय मुरैना, मंत्री प्रद्मुन सिंह कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कलेक्टर कार्यालय सागर, मंत्री दिलीप जायसवाल कलेक्टर कार्यालय शहडोल, मंत्री राकेश सिंह कलेक्टर कार्यालय जबलपुर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कलेक्टर कार्यालय इंदौर एवं मंत्री गौतम टेटवाल कलेक्टर कार्यालय उज्जैन में उपस्थित रहेंगे।
*भाजपा दस विशेष स्थानों पर करेगी आयोजन*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 7 नवंबर को ही प्रदेश के दस विशेष स्थानों पर आयोजन करेगी। भोपाल भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, नर्मदापुरम के मॉ नर्मदा तट सैठानी घाट, मुरैना के शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक, ग्वालियर के रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल, सागर के रानी लक्ष्मीबाई स्मारक स्थल, रीवा के शहीद पदम्धर स्मारक, शहडोल के शहीद स्मारक, जबलपुर के शहीद रघुनाथ शाह, शंकर शाह बलिदान स्थल, इंदौर के देवी अहिल्या बाई स्मारक स्थल एवं उज्जैन के महाकाल लोक में आयोजित कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश शासन के स्थानीय मंत्री, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, महापौर एवं वरिष्ठजन अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
*हार की खीझ निकालने वोट चोरी का आरोप लगा रहे राहुल गांधी*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस के शासनकाल में भी चुनाव आयोग द्वारा (एसआईआर) अभियान चलाया जाता रहा है। एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है, लेकिन लगातार चुनावों में मिल रही हार की खीझ उतारने कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा सही मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और गलत तरीके से जुड़े नामों को हटाने के लिए ही एसआईआर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में तो कांग्रेस सहित सभी दलों को चुनाव आयोग का साथ देना चाहिए। चुनाव आयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ही एसआईआर कर रहा है। चुनाव के दो साल बाद वोट चोरी जैसे आरोप पूरी तरह से मिथ्या हैं। कांग्रेस जहां चुनाव हार जाती है, वहां इस प्रकार के भ्रामक आरोप लगाती है।



