.
इंदौर

PTC इंदौर में ‘अनुभव के स्तंभ’ नवाचार का अनूठा शुभारंभ

55 में बचपन की यादें और 25 वर्षों का अनुभव”:

.

55 में बचपन की यादें और 25 वर्षों का अनुभव”: PTC इंदौर में ‘अनुभव के स्तंभ’ नवाचार का अनूठा शुभारंभ

IMG 20260102 064835 IMG 20260102 WA0003 IMG 20260102 WA0006
इन्दौर, । पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (PTC), इन्दौर में आज एक नई और भावनात्मक पहल “अनुभव के स्तंभ” का भव्य शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजाबाबु सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में आयोजित इस नवाचार कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के मानसिक और पारिवारिक कल्याण को सुदृढ़ करना है।
संस्कृति और आध्यात्म से शुरुआत:कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र कुमार वर्मा व स्टॉफ द्वारा राम धून  के साथ किया गया, जिसने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। यह संगोष्ठी अब नियमित रूप से प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
अनुभवों का साझा मंच: इस गौरवमयी कार्यक्रम में इकाई के 55 ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए, जिनका सेवा काल 25 वर्ष से अधिक हो चुका है और जिनकी आयु 50 वर्ष से ऊपर है। कार्यक्रम का मूल मंत्र “एकल परिवार को संयुक्त परिवार से जोड़ना” रहा।
भावुक क्षण और उत्साह: 55 की उम्र में अपने बचपन और शुरुआती सेवा काल की यादों को साझा करते हुए कई अधिकारी भावुक हो उठे, तो कई पुराने किस्सों को याद कर प्रफुल्लित दिखे। कार्यस्थल की ‘घुटन’ और तनाव को दूर करने के उद्देश्य से शुरू हुए इस मंच पर हर कर्मचारी अपनी बारी का इंतज़ार करता दिखा, जो इस पहल की सफलता का प्रमाण है।
मुख्य उद्देश्य:- मानसिक स्वास्थ्य: कार्यस्थल और पारिवारिक जीवन के तनाव को चर्चा के माध्यम से दूर करना।
मनोबल में वृद्धि: वरिष्ठों के अनुभवों से नई पीढ़ी को सीखना और आपसी संवाद से मनोबल बढ़ाना। शारीरिक और पारिवारिक तालमेल: शासकीय सेवकों को बेहतर स्वास्थ्य और सुखी पारिवारिक जीवन के लिए प्रेरित करना।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दीं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा कहा गया “हमारे वरिष्ठ कर्मचारी विभाग की नींव हैं” और इस नींव को मजबूत रखने के लिए पीटीसी परिवार प्रतिबद्ध है.।.अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती गीता चौहान सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!