इंदौर-उज्जैन मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पिता की मौत – बच्चे और पत्नी घायल
मंगलवार देर रात हुआ हादसा, एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान अंकित की मौत, तीन अन्य घायल

इंदौर-उज्जैन हाईवे पर शिप्रा के समीप मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ट्रक ने बाइक को कई फीट तक घसीट दिया, जिससे बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं।
शिप्रा के पास हुआ भीषण हादसा
अर्जुन बड़ौद गांव के पास मंगलवार रात ट्रक (क्रमांक डच्09 ळभ् 3057) ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर अंकित (पुत्र गोपाल देवड़ा), पत्नी रूपाली, बेटा गोरांश और बेटी हशिंका सवार थे। चारों गंभीर रूप से घायल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को तत्काल देवास के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से अंकित को गंभीर स्थिति में इंदौर रेफर किया गया।
इंदौर में मौत, परिवार में मातम
एमवाय अस्पताल, इंदौर में इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड़ दिया। पिता गोपाल देवड़ा ने बताया कि परिवार गुरुजी टेकचंद महाराज के समाधि उत्सव से लौट रहा था। अंकित किराना सामान की होलसेल मार्केटिंग करता था। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है और बहन की शादी हो चुकी है।
ट्रक कई फीट तक घसीटता रहा बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक बाइक को कई फीट तक घसीटता चला गया। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई थी, और परिवार सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस देर से पहुंची, जिससे घायल सड़क पर तड़पते रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 112 वाहन से अस्पताल भेजा।