
विजयनगर चौराहा पर यातायात जागरूकता अभियान
इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं के स्टूडेंटस आदि को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्री मनोज कुमार खत्री के द्वारा मैरियट होटल विजयनगर के साथ संयुक्त रूप से एक विशेष यातायात प्रबंधन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत रेडिसन चौराहा, इंदौर पर चारों दिशाओं में ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करते हुए स्टॉप लाइन का पालन, ट्रैफिक लेन का अनुसरण, एवं लेफ्ट टर्न को स्पष्ट रूप से क्लियर कराना सुनिश्चित किया गया।
यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु तख्तियों पर लिखे संदेशात्मक स्लोगन प्रदर्शित किए गए और पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PA System) के माध्यम से यातायात नियमों के पालन की महत्ता समझाई गई। कार्यक्रम में Marriott होटल की टीम द्वारा भी सक्रिय सहभागिता प्रदान की गई।