आज नंदोत्सव में आयेंगे तीन बाण के धारी फेम छोटूसिंह रावणा
अग्रसेन जयंती महोत्सव का बड़ा कार्यक्रम आज

आज नंदोत्सव में आयेंगे तीन बाण के धारी फेम छोटूसिंह रावणा
अग्रसेन जयंती महोत्सव का बड़ा कार्यक्रम आज
इंदौर इंदौर महानगर अग्रवाल संगठन द्वारा अग्रसेन जयंती पर्व के अंतर्गत अपने भव्य कार्यक्रम श्रृंखला रामलीला, माधवास, रेपरिया बालम को आगे बढ़ाते हुए आज 20 सितंबर शनिवार को शाम 6 बजे से स्थानीय दस्तूर गार्डन में नंदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसमें जोधपुर के विश्व विख्यात गायक कलाकार छोटूसिंह रावणा अपना लाइव कंसर्ट प्रस्तुत करेंगे
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक गोविंद महिमा गर्ग एवं प्रिंस गर्ग ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव का सबसे बड़ा आयोजन आज होगा जिसमें खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा और हजारों धर्मप्रेमी बाबा को ज्योत के दर्शन कर आहुति अर्पित करेंगे
महानगर संगठन के संस्थापक दिलीप कविता गर्ग , अमिताभ स्वाति सिंघल के मार्गदर्शन में आयोजन समिति के गिरीश गुप्ता, श्वेता गोपाल अग्रवाल, सुरेश रामपिपलिया, सीमा अग्रवाल, अभिषेक मीना सोनथालिया, रत्नेश गोयल,हेमराज वाडिया, संजय गोयनका, अजय मधु अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि ने भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को संपन्न किया है कार्यक्रम महामंडलेश्वर चैतन्य स्वरूप जी, रामगोपालजी महाराज, पावन दास जी, पुजारी दीपेश व्यास, राजू शास्त्री, महंत सुखदेवजी के परम सानिध्य में किया जा रहा है
समन्वयक बिंदु विनोद अग्रवाल , ओमसिंह राजपूत और शरद भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम।के मुख्य अतिथि समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, पवन सिंघानिया, प्रवेश अग्रवाल, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंद गोयल, महेंद्र पी डी अग्रवाल, संदीप जैन, एडीएम रोशन राय, आशा विजयवर्गीय, जूही भार्गव आदि रहेंगे
लाइव कॉन्सर्ट में तीन बाण के धारी अब तो बाण चलाओ ना, धर्म की हानि कैसे भूले मंदिर याद दिलाता है, कान्हा माखन खा गया राधा के दिल पर छा गयो आदि प्रसिद्ध भजनों के साथ ही पूजा गर्ग, श्वेता अग्रवाल के संयोजकत्व में यशोदा संग कान्हा, राधा का वात्सल्य, आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता होगी और अंत में खाटू श्याम बाबा की भव्य आरती के साथ प्रसाद वितरण होगा



