
5,000 हिंदू परिवारों ने लिया नंदबाग में हिंदू सम्मेलन में भाग
नंदबाग कॉलोनी में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज में हजारों परिवार एकजुट हुए
इंदौर : नंदबाग कॉलोनी में आयोजित हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज में 5,000 हिंदू परिवारों ने भाग लिया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख *अनिल ओक** मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और सभी को संबोधित किया।
कार्यक्रम में पं. विष्णु प्रसाद शास्त्री एवं श्रीमती कविता वाघमारे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जबकि सुनील मिश्रीलाल साहू ने संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, स्वयंसेवकों और उपस्थित परिवारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें 5,000 हिंदू परिवारों की सक्रिय भागीदारी आरएसएस के वरिष्ठ नेता श्री अनिल ओक का प्रेरक उद्बोधन- सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला भव्य भोज- स्थानीय समुदायों में एकता का संदेश



