समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल के जन्मदिन पर सजी गीत संगीत की महफ़िल
बालाजी सेवा संस्थान और अग्रवाल वैश्य कपल संघ

समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल के जन्मदिन
पर सजी गीत संगीत की महफ़िल
इंदौर,। इंदौर शहर के वरिष्ठ समाज सेवी बालाजी सेवा संस्थान और अग्रवाल वैश्य कपल संघ के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल बाबूजी का जन्मदिन पूर्व विधायक राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन व विधायक गोलू शुक्ला के आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर वैश्य कपल संघ, बालाजी सेवा सस्थान, सीनियर सीटीजंस ग्रुप , मार्निंग वाकर संघ,पंच प्यारे मित्र मंडल के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल की मित्र मंडली मौजूद रही।
जन्मोत्सव ,पंच प्यारे मित्रों ने बाबूजी को पगड़ी, स्कार्फ ,भगवा दुपट्टा, पुष्पमालाएं,शाल पहनाकर कर योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण चंद्र जी की फोटो फ्रेम जड़ी हुई भेंट किया । राष्ट्रीय कवि श्रीसत्यनारायण सत्तन ने बाबू जी का जीवन वृतांत बताया । सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के द्वारा बाबूजी को जन्मदिन की बधाइयां दी गई । इससे पूर्व गार्डन में शहर की हस्तियों के द्वारा चुटकुले शेरो शायरी गीत संगीत की महफिल तकरीबन 2 घंटे तक जमी रही । कार्यक्रम में सत्यनारायण सत्तन,गोलू शुक्ला सहित अनिल त्रिवेदी,अशफाक भाई, मनीष अग्रवाल, प्रहलाद दास गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, रमेश गुप्ता, नंदकिशोर अग्रवाल,रामदास गोयल, हीरालाल मोदी,अखंड संडे के मुकेश जी व पांडेजी, नंदलाल अग्रवाल (मातरम), प्रवीण जोशी, प्रताप जोशी, मुन्ना भैया वर्मा ,अमृतलाल जायसवाल, विजय महेश्वरी,आर डी गुप्ता व शांतिलाल उपाध्याय, श्री मति उमा अग्रवालमातरम,करूणा गुप्ता,शारदा खंडेलवाल,अलका गुप्ता सहित बाबूजी के पुराने बचपन के साथियों से लेकर के उनके नए सीनियर साथी मोजूद थे।