माधव सृष्टि का नवीन प्रकल्प आरोग्य केंद्र अब सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में एक नई मिसाल स्थापित करेगा -भगवत
माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र का शुभारंभ

स्वास्थ्य सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है माधव सृष्टि*- *डाॅ मोहन भागवत
माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र का शुभारंभ
इंदौर। माधव सृष्टि का नवीन प्रकल्प आरोग्य केंद्र अब सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में एक नई मिसाल स्थापित करेगा। आरोग्य केंद्र का शुभारंभ सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सरसंघचालक ने कहा कि ये जो कार्य हो रहा हे, प्रत्यक्ष सेवा हो रही है। जो सशक्त लोगों में सबके जीवन की भावना है वही धर्म है, समाज का सुख अपना सुख है, अपना सुख अपनो का सुख है।
देश भर में स्वास्थ्य सेवा में ऐसे अनेक उदाहरण सामने आ रहे हैं। जो सशक्त लोगों में सबके जीवन की भावना है वही धर्म है, समाज का सुख अपना सुख है, अपना सुख अपनो का सुख है। संवाद होना चाहिए, आधी बीमारी सह संवाद से ही दूर होती हे, कैंसर इलाज में हिम्मत बड़ा कार्य करती है।
सस्ती सुलभ सुसंस्कृत सेवा होना चाहिए।अलग अलग थेरपी,अलग अलग परिवेश, जलवायु एवं विविधताओं पर आधारित उपयोगी होती हे। व्यक्तिगत प्रकृति के अनुरूप कस्टमाइज्ड उपचार की व्यवस्था इस प्रकल्प में हे। यहां एक छत के नीचे सभी थेरपी उपलब्ध हे। सतत सेवा प्रदान होती रहे, यह प्रशंसनीय कार्य हे। हमारी सेवा ऐसी हो जो सेवा लेते हे, सेवा लेते हुए वह सेवा देने वाला बन जाए। संघ केवल शाखा लगाता है, बाकी सब स्वयंसेवक ही करते हे।
*आरोग्य केन्द्र का परिचय*यह आरोग्य केंद्र विशेष रूप से कैंसर एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के उपचार के लिए समर्पित है। इसमें दो भूमिगत तल पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कैंसर का उपचार नाममात्र के शुल्क पर आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यहां कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम द्वारा अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और पद्धति से उपचार सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शुरुआती चरण में, मरीजों के लिए कीमोथेरापी एवं पेट सीटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही, शीघ्र ही रेडिएशन ट्रीटमेंट भी आरंभ किया जाएगा। इस रेडिएशन उपचार के लिए दो बंकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप, ठंडे कंक्रीट की मोटी दीवारों से निर्मित किए जा चुके हैं। इसके अलावा, अत्याधुनिक तकनीक से युक्त लाइनेक मशीन शीघ्र स्थापित की जाएगी। कैंसर के उपचार के साथ-साथ, यहां कैंसर की सभी आवश्यक दवाइयां भी किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यह केंद्र कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इसे संस्था ‘उम्मीद’ के साथ मिलकर संचालित किया जाएगा।
इसके साथ ही, इस आरोग्य केंद्र के एक तल पर ‘प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र’ स्थापित किया गया है, जहाँ महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग यूनिट की व्यवस्था की गई है। एक तल पर आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग थेरेपी, न्यूरो थेरेपी, क्रायो थेरेपी, पैलियटिव केयर, एक्यूपंक्चर एवं एक्यूप्रेशर आदि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों द्वारा, अत्याधुनिक मशीनों एवं अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, आने वाली पीढ़ी को संस्कारित एवं बुद्धिमान बनाने के उद्देश्य से *‘गर्भ संस्कार केंद्र’* भी स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त, एक ‘बौद्धिक केंद्र’ भी यहां कार्यरत है।
आसपास के क्षेत्रों से इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हेतु आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए, नाममात्र के शुल्क पर रहने व भोजन की सुविधा भी एक तल पर उपलब्ध कराई जा रही है। यह केंद्र समाज के सभी वर्गों के लिए खुला रहेगा, किंतु आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस केंद्र का निर्माण एवं संचालन, विभिन्न समाजसेवियों से मिले धन सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिलजी सतवानी, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सिम्बायोटेक फार्मालैब लिमिटेड ने की। साथ ही श्री प्रकाशजी शास्त्री, मालवा प्रान्त संघचालक भी उपस्थित थे।
प्रकल्प की विस्तृत जानकारी मुकेश हजेला, अध्यक्ष, श्री गुरुजी सेवा न्यास ने दी। संचालन का कार्य श्री संदीप जमींदार, मंत्री, गुरुजी सेवा न्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप यार्दी (आर्किटेक्ट), तरुण लोढ़ा (इलेक्ट्रिक कंसल्टेंट), रामप्रसाद कुमावत, डॉ. गौरव खंडेलवाल, डॉ. दीपक कुमार जैन, रविंद्र सोलंके, गोकुल चौहान एवं श्रीमती आशा चौहान का सम्मान किया गया। स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट मनीषी श्रीवास्तव, डॉ. संजय लोंडे, सीए सुनील. खंडेलवाल, सीए अभय शर्मा, अधिवक्ता अमित सिसोदिया एवं अधिवक्ता नितिन भाटी ने किया। आभार श्री दिनेशजी अग्रवाल ने माना ।
अनेक विशिष्ट जन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सहयोगी, संघ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रगान गीतिका चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया।