इंदौरमनोरंजन

के. वाय. म्यूजिकल ग्रुप का शानदार संगीत समारोह, सदाबहार गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया

के. वाय. म्यूजिकल ग्रुप का शानदार संगीत समारोह, सदाबहार गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया

इंदौर। अभिनव कला सभागृह में आयोजित के. वाय. म्यूजिकल ग्रुप का कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बन गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे सभागृह में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही और हर प्रस्तुति पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

इस अवसर पर बीच कार्यक्रम में बेबी शिवालिक का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया, जिससे आयोजन में उत्साह और भी बढ़ गया।

गायिका कविता यादव ने बताया कि “के. वाय. म्यूजिकल ग्रुप” विगत दो वर्षों से लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस मंच का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि उन कलाकारों को अवसर देना भी है, जिन्हें कहीं गाने का मंच नहीं मिला हो। इंदौर ही नहीं, अन्य शहरों से भी गायक-गायिकाएं इस मंच से जुड़ते हैं और अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करते हैं।

गायन प्रस्तुतियाँ इस प्रकार रहीं:

कविता यादव व विनोद गोलिया – हाल कैसा है जनाब का

वर्षा यादव – यशोदा का नंदलाल

कविता यादव व आशीष वक्ते – धिनक धिन ताना, वो धुन तो बजाना

राजेश यादव – तेरे नाम का दीवाना

दीपक सर मंडल व सुनीता कोठरी – तोता मैना की कहानी तो पुरानी हो गई

डॉ. कैलाश गहलोत – तुझे सूरज कहूं या चंदा

कविता यादव व महेंद्र त्रिवेदी – वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ

मनोहर कर्मबेलकर व मनीषा मिश्रा – यार मेरे तुम भी हो अजब

किशोर राठौड़ (राजकोट से) – वो तो बुरा मान गए

जगदीश राठी – बिना भादरा के बिजुरिया

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने घोषणा की कि ऐसे और भी आयोजन भविष्य में होते रहेंगे, ताकि समाज के हर वर्ग को अपनी कला दिखाने का उचित मंच मिल सके।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!