इंदौर

शरद पूर्णिमा पर भव्य डीजे डांडिया रास गरबा उत्सव सम्पन्न हुआ 

इंदौर का सबसे बड़ा शरद पूर्णिमा गरबा उत्सव बना दिया।

शरद पूर्णिमा पर भव्य डीजे डांडिया रास गरबा उत्सव सम्पन्न हुआ

इंदौर। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए सांसद  शंकर लालवानी  ने उपस्थिति दर्ज कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार दया और जेठा के वेश में कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिटी फ़ीड द्वारा भव्य डीजे डांडिया रास गरबा का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने उल्लास और उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक व आधुनिक संगीत की ताल पर सजे-धजे परिधानों में लोगों ने गरबा का आनंद लिया।

कार्यक्रम में बेस्ट कपल,बेस्ट ड्रेस (मेल व फीमेल), बेस्ट गरबा (मेल व फीमेल) तथा बेस्ट जोड़ी जैसी विभिन्न श्रेणियों में आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। विशेष बात यह रही कि कई प्रतिभागी रावण, राधा-कृष्ण जैसे पारंपरिक पात्रों के रूप में सजे नजर आए, जिन्हें भी विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

करीब दो से तीन हजार लोगों की भागीदारी वाले इस आयोजन ने शरद पूर्णिमा की रात को भक्ति, संगीत और उमंग से भर दिया। माँ दुर्गा की आराधना के साथ शुरू हुए इस गरबा उत्सव में पूरे शहर ने एक साथ मिलकर आनंद मनाया और इसे इंदौर का सबसे बड़ा शरद पूर्णिमा गरबा उत्सव बना दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!