इंदौर

विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल द्वारा *कृतज्ञता ज्ञापित करने का पर्व*

विश्व जागृति मिशन इंदौर

विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल द्वारा *कृतज्ञता ज्ञापित करने का पर्व*

इंदौर। *वर्ष 1991 में परम पूज्य सदगुरुदेव के द्वारा माता-पिता एवं माता-पिता तुल्य वरिष्ठजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के पर्व श्रद्धा पर्व का शुभारंभ किया गया था*

IMG 20251005 WA0104

*प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल द्वारा जगन्नाथ वृद्धाश्रम में माता-पिता तुल्य वरिष्ठजनों के बीच बैठकर पूरे हर्षोल्लास के माहौल में भजन कीर्तन किए गए, कार्यक्रम के प्रारंभ में परमात्मा एवं सदगुरुदेव के चित्र का पूजन करते हुए सामूहिक प्रार्थना, हनुमान चालीसा, रुद्राष्टक की प्रस्तुति के पश्चात बहनों के द्वारा प्रभु श्रीराम, जगत जननी मां भगवती, पवन पुत्र हनुमान सहित लगभग सभी देवी देवताओं के डेढ़ घंटे से अधिक अवधि तक भजनों के माध्यम से समा बांधा गया*

*श्रद्धा पर्व के पावन आयोजन में पधारे सभी सौभाग्यशाली गुरु भाई बहनों के द्वारा सभी वरिष्ठजनों को तिलक लगाते हुए माला पहनकरआत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा उपहार स्वरूप सामग्री,फल-फ्रूट एवं लिफाफा भेंट में दिये गये,*

गुरुभक्तों के द्वारा सभी वरिष्ठजनों को पूरे आत्मीय एवं पारिवारिक माहौल में पूरी श्रद्धा के साथ मनुहार करते हुए भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।

*इंदौर मंडल की ओर से जगन्नाथ वृद्धाश्रम में गेहूं, दाल, चावल, मूंग की दाल, मुंग का मोगर, शक्कर, तेल-घी, मिर्ची धनिया हल्दी आदि सभी मसाले भेंट किए गए*

*श्रद्धा पर्व के इस कार्यक्रम में सम्मानजनक संख्या में गुरु भाई बहन एकत्रित हुए थे जिन्होंने सदगुरुदेव की भावना के अनुरूप माता-पिता तुल्य वरिष्ठ जन ऑन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए खुशनुमा माहौल में श्रद्धा पर्व का यह आयोजन मनाया गया*

विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के महामंत्री कृष्ण मुरारी शर्मा द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से त्रिलोकचंद जाधव, एलएन राठी, विजय पांडे, किशोर गुप्ता, दौलत टहलानी, गोविंद गंगराड़े, अजय कानूनगो, नवनीत शिंदे, प्रदीप आचार्य, श्रीमती आशा लता डाबर, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती शोभा सोलंकी, श्रीमती शोभा जोशी, श्रीमती उषा सोनी सहित बड़ी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!