इंदौर

हंसदास मठ पर दिनभर जुटा रहा भक्तों का मेला, समुद्र मंथन और यमुना पार की झांकी बनी रही आकर्षण का केन्द्र

मठ स्थित सभी देवालयों का हुआ विद्युत एवं पुष्प श्रृंगार- रात को खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण

हंसदास मठ पर दिनभर जुटा रहा भक्तों का मेला, समुद्र मंथन और यमुना पार की झांकी बनी रही आकर्षण का केन्द्र

मठ स्थित सभी देवालयों का हुआ विद्युत एवं पुष्प श्रृंगार- रात को खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण

इंदौर, । एरोड्रम रोड, पीलिया खाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर जन्माष्टमी का महापर्व हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सानिध्य एवं महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज के मार्गदर्शन में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से आधी रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा। मठ स्थित भगवान रणछोड़जी का नारायण स्वरूप में श्रृंगार तो दर्शनीय था ही, दो अन्य आकर्षक झांकियां भी भक्तों को खूब पसंद आई। इनमें समुद्र मंथन एवं गजेन्द्र मोक्ष के साथ ही भगवान कृष्ण के यमुना पार करते हुए झांकी तथा झूले में विराजित लड्डू गोपाल को झुलाने की झांकी भी आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा से श्रृंगारित थी। मठ के पं अमित दास ने बताया कि रात 11.30 बजे से भक्तों को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद भगवान पद्मनाभ स्वरूप शालिग्रामजी का पंचामृत अभिषेक हुआ और रात ठीक 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव की महाआरती के बाद पंजेरी प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। सुबह से मध्य रात्रि तक 50 हजार से अधिक भक्तों ने इन झांकियों का पुण्य लाभ उठाया। इस मौके पर मठ स्थित सभी देवालयों का आकर्षक श्रृंगार भी दर्शनीय बना रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button