इन्दौर सहित मध्य प्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा
विश्वविद्यालय का घेराव कर राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

*इन्दौर सहित मध्य प्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा
विश्वविद्यालय का घेराव कर राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।*
*इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह यादव और मध्यप्रदेश राजीव विकास केंद्र के प्रदेश उपाध्यक्ष पी.के.उपाध्याय के नेतृत्व में आज देवी अहिल्या विश्व विद्यालय पर घेराव कर विवि. रजिस्ट्रार श्री प्रज्वल खरे को शहर कांग्रेस द्वारा इंदौर सहित मध्य प्रदेश में विश्व विद्यालय व महाविद्यालयों में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव कराये जाने व महाविद्यालय व छात्रवास में छात्र छात्राओं की समस्या के निराकरण हेतू मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के नाम एक ज्ञापन सौपा गया।*
*यादव ने ज्ञापन में बताया है कि, इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मध्य प्रदेश सहित इंदौर में विश्वविद्यालय महाविद्यालयों में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ के चुनाव शीघ्र ही घोषणा की जाये जब देश व प्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से लोकसभा विधानसभा सहित अन्य चुनाव हो सकते है तो लोकतंत्र में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव क्यो नही हो सकते है। जहां छात्रसंघ प्रतिनिधी नही होने से महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में छात्र छात्राओं की समस्याये बनी रहती है। वही छात्र छात्रायें प्रवेश व अन्य समस्याओं के लिये भटकते रहते है। वही छात्रावासों में भी कई समस्यायें रहती है। जैसे की छात्रावासों में अच्छा भोजन नहीं मिलता है। वही मौजुद छात्रावास प्रभारी मनमानी कर प्रताडित करते है वही प्रायवेट व शासकीय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में प्रवेश के दौरान मौजुद स्टाप द्वारा मनमानी की जाती है और कई दलाल यहां सक्रिय रहते हैं। जो छात्र छात्राओं से पैसे लेकर प्रवेश दिलवाते है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये वही कई प्रायवेट कॉलेज एक या दो कमरों में संचालित हो रहे है। न ही उनके पास महाविद्यालय के हिसाब से बेठने की व्यवस्था के कमरे है ना ही स्टाप है ना ही खेल के मैदान है। ऐसे कॉलेज संचालकों पर भी कार्यवाही की जाये यही शासकीय व प्रायवेट छात्रावासों का नियम अनुसार निरीक्षण किया जाये। साथ ही महाविद्यालय एव छात्रावासों से संबंधित छात्र छात्राओं की समस्याओं का निराकरण किया जाये एवं प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा शीघ्र की जाये जिससे कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के माध्यम से नया नेतृत्व पैदा होगा। जो कि राजनैतिक दलों में पढ़े लिखे छात्र छात्रायें नेतृत्व करेंगें जो आम जनता की समस्याओं को सही ढंग से समझते है और समय समय पर यह पढ़ा लिखा तबका आम जनता की समस्या उठायेगा।*
*साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के D. Ed और B.Ed के 40000 से अधिक छात्र-छात्रों की सीटें खाली है। लेकिन हर बार विद्यार्थियों से फार्म भरवा कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है और उसका फायदा प्राइवेट कॉलेज व दलाल उठा रहे हैं ऐसे में हमारा निवेदन है कि इसमें भी उचित कार्रवाई की जाए। वही महाविद्यालय में रैगिंग की निगरानी हेतु कमेटी का गठन किया जाए।*
*ज्ञापन देने को मुख्य रूप से शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मुकेश यादव,पी. के उपाध्याय,नीतीश भारद्वाज, विनोद वर्मा संजय शुक्ला सनी राजपाल संतोष सोनाने विभाष शर्मा कमल बघेल विशाल चतुर्वेदी अली अजगर भोपालवाला महमूद पठान रविकांत सैनी कपिल सिसोदिया जगदीश जांबेकर दिनेश तंवर यशपाल गहलोत जगतसिंह पाल सुरेंद्र पाल पंकज साहू लक्ष्मण खत्री गोविंद शर्मा अशोक चौधरी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।*
*ज्ञापन का वचन पीके उपाध्याय ने किया कार्यक्रम का संचालन संतोष सोनाने ने किया अंत में आभार सुनील सिंह अवधिया ने मना।*