
बड़वानी। लोकसभा निर्वाचन में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण जिले की चारों विधानसभा मुख्यालय पर दिया जा रहा है । प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियो को दी जाने वाली सामग्री जैसे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीन, निविदत्त मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचन नामावली की चिहिन्त प्रतियॉ, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा प्रारूप, नामावली की अतिरिक्त प्रतियॉ, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, संविधिक प्रारूप, सिलिंग बैक्स, अमिट स्याई का मिलान करना, मतदान केन्द्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली व्यवस्था एवं मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में जाने वाली व्यवस्थाऐं। पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कर्मियो के कार्य व अधिकार, किस प्रकार मॉकपोल करके दिखाया जायेगा, मतदाता की पहचान किस प्रकार सुनिश्चित करते हुये उससे मतदान कराया जायेगा, घटना-दुर्घटना, मतदान का प्रतिशत किस प्रकार एसएमएस के माध्यम से भेजा जायेगा, निर्धारित समय पश्चात् भी मतदान केन्द्र पर लगी मतदाताओं की लाईन में पीछे से पर्ची वितरित की जायेगी। मतदान समाप्ति के पश्चात् किस प्रकार ईवीएम एवं वीवीपैट को मोहर बंद कर स्ट्रॉग रूम में जमा कराया जायेगा, मतदान के दिन मतदान केन्द्रो में मतदाता के अलावा कौन-कौन से लोग प्रवेश कर सकेंगे उनके पास कौन से दस्तावेज होना आवश्यक है, मतदाता की पहचान किस प्रकार की जायेगी, सूरदास एवं निःशक्त मतदाता किस प्रकार मतदान कर सकेंगे आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
ईवीएम पर कराया गया प्रेक्टिकल
प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियो को ईवीएम मशीन पर प्रेक्टिकल भी करवाया गया। जिसमें उन्हें नियंत्रण यूनिट को मतदान यूनिट एवं वीवीपैट से जोड़ना, दिखावटी मतपत्र करके दिखाना, पुनः मशीन को रिक्त करके सील करना, किस प्रकार मतदाता के मतदान करने के उपरान्त बीप की आवाज सुनाई देगी एवं लालबत्ती बंद हो जायेगी, मतदान समाप्ति के पश्चात् ईवीएम को सील किया जायेगा, इसके बारे में विस्तार से बताया गया ।