सरदार पटेल के विचारों एवं कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में समाजों की अहम भूमिका – सुमित मिश्रा
भाजपा

सरदार पटेल के विचारों एवं कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में समाजों की अहम भूमिका – सुमित मिश्रा
भाजपा नगर ने विभिन्न समाज प्रमुखों से की चर्चा
दिनभर चला बैठकों का दौर
इंदौर। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के अंतर्गत निकाली जा रही भारत एकता यात्रा (यूनिटी मार्च) 25 नवंबर को इंदौर पहुंचेगी एवं 26 को इंदौर में भ्रमण करेगी, यात्रा की तैयारी हेतु आज भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, वरिष्ठ नेता महेश ढालिया, सेम पावरी, उपाध्यक्ष हरप्रीत बक्शी, वासुदेव पाटीदार, राकेश शर्मा, महामंत्री कैलाश पिपले, नगर मंत्री स्वाति कशीद, कोषाध्यक्ष सचिन बंसल, मीडिया प्रभारी वरुण पाल, कार्यालय मंत्री विशाल यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि सरदार@150 यूनिटी मार्च भारत की एकता का प्रतिबिंब है। यात्रा में भारत की एकता, अखंडता और विविध संस्कृति के दर्शन हो , इसलिए सभी समाज अपनी अपनी संस्कृति के अनुरूप वेषभूषा में शामिल हो। इंदौर अपनी उत्सव प्रियता और आतिथ्य सत्कार के लिए पूरे देश में जाना जाता है, विभिन्न प्रांतों के 400 युवा पद यात्री नागपुर से इंदौर पहुंचेंगे तो इंदौर की परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत कर इंदौर की एकता और एकजुटता का परिचय हमें देना है। 
बैठक में जैन समाज से राजकुमार पटौदी, मनोहर झंझरी, जायसवाल समाज से डीपी राय, राजपूत समाज से गणपत सिंह गौड, राजेंद्र सिंह तोमर, ब्राह्मण समाज से कन्नू मिश्रा, बंटी दीक्षित, केतन तिवारी, कुशवाह समाज से जीतू कुशवाह, अविनाश बक्शी, सिंधी समाज से प्रकाश पारवानी, पंकज फतेहचंदानी, तंवर।राजपूत समाज से सुनील डांगी, लक्ष्मीनारायण साहू, दिलीप हेडबे, विजय शर्मा, सिक्ख समाज से सन्नी टूटेजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, घुमंतू समाज से इंदरसिंह चौधरी, प्रकाश मनावत, यादव समाज से राजेश यादव, माहेश्वरी समाज से ईश्वर बाहेती, लव कुमार, राम सोमानी, उषा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।



