इंदौर

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, द्वारा “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप ऑन रियल टाइम पीसीआर” का सफल आयोजन

एमजीएम मेडिकल कॉलेज

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, द्वारा “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप ऑन रियल टाइम पीसीआर” का सफल आयोजन

इंदौर l एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप ऑन रियल टाइम पीसीआर” का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग अंतर्गत वायरल रिसर्च एवं डायग्नॉस्टिक लेबोरेट्री (VRDL) द्वारा “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप ऑन रियल टाइम पीसीआर” का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. अरविंद घनघोरिया (डीन एवं सीईओ, एमजीएम मेडिकल कॉलेज) एवं डॉ. अशोक कुमार यादव (सुपरिंटेंडेंट, एम.वाय. हॉस्पिटल, इंदौर) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के मेडिकल एजुकेशन यूनिट में हुआ। इस कार्यशाला मुख्य उद्देश्य आधुनिक आणविक तकनीक रीयल टाइम पीसीआर (RT-PCR) में चिकित्सकों, शोधकर्ताओं एवं तकनीकी कार्मिकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था।

इस अवसर पर डीन डा अरविंद घंघोरिया ने कहा की “रीयल टाइम पीसीआर तकनीक न केवल संक्रमणजन्य रोगों के निदान में महत्वपूर्ण है, बल्कि जीनोमिक रिसर्च और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में भी मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। ऐसे प्रशिक्षण से युवा वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को नई दिशा मिलेगी।”

एम वाय सुपरीटेंडेंट डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा “एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एम.वाय. अस्पताल हमेशा से शोध और स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। इस प्रकार की कार्यशालाएँ प्रयोगशाला क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ करेंगी तथा रोगियों को त्वरित और सटीक जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराने में सहायक होंगी।”संचालन डॉ. निशात खान द्वारा प्रदान किया गया।

आभार एवं मार्गदर्शन डॉ. मनीष पुरोहित विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग नेतृत्व में हुआ। कार्यशाला मे डॉ. सुमन कुमार डॉ. सुलेखा यादव डॉ. सुनील कुमार अहिरवार

डॉ.रिद्धि हाथीवाला श्री निखिल पंड्या श्री नारायण सोलंकी श्री मुकेश मंडलोई श्री विनीत तिवारी इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पीसीआर की तकनीकी बारीकियों, उपकरण संचालन एवं क्वालिटी कंट्रोल पर प्रशिक्षण दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button