इंदौर

सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया झूलेलाल चालिया महोत्सव

एक दीप झूलेलाल साईं”

*सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया झूलेलाल चालिया महोत्सव*

इंदौर। सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी का चालिया उत्सव  सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में श्रद्धा और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात परंपरागत बहराणा साहिब निकाला गया। साथ ही “एक दीप झूलेलाल साईं” कार्यक्रम के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर समाज की समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

मंदिर परिसर में भजनों की प्रस्तुतियों से वातावरण भक्ति-रस में डूब गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित उपस्थित होकर उत्सव में शामिल हुए और भजनों का आनंद लिया।

आयोजन हिन्दू संस्कृति मंच, इंदौर द्वारा किया गया। आयोजन समिति में कमल मटाई, लता पुरसवानी, जया बालचंदानी, संगीता वाधवानी, गुलाब ठाकुर, भागचंद पुरसवानी, हरीश डावानी, रिया मोटवानी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button