
*टाइम्स हॉस्पिटैलिटी आइकॉन्स 2025 में शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर को मिले दो बड़े सम्मान*
*इंदौर,:* इंदौर लगातार देश के प्रमुख आतिथ्य केंद्रों में अपनी पहचान मज़बूत करता जा रहा है, और इसी क्रम में शेरेटन ग्रैंड पैलेस ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। होटल को टाइम्स हॉस्पिटैलिटी आइकॉन्स 2025 – मध्य प्रदेश के तहत दो प्रतिष्ठित श्रेणियों में सम्मानित किया गया है।
होटल के लोकप्रिय मल्टी-कुज़ीन रेस्तरां एस कैफ़े को आइकॉनिक मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट का पुरस्कार दिया गया है, जबकि शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर को आइकॉनिक माइस एवं वेडिंग रिज़ॉर्ट के खिताब से नवाज़ा गया है। ये दोनों सम्मान होटल की बेहतर सेवा, गुणवत्तापूर्ण अनुभव और मेहमानों के भरोसे को दर्शाते हैं।
एस कैफ़े इंदौर के फ़ूड लवर्स के बीच अपने स्वादिष्ट भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों, सुसंगत गुणवत्ता और आरामदायक माहौल के लिए जाना जाता है। वहीं शेरेटन ग्रैंड पैलेस भव्य विवाह समारोहों, कॉर्पोरेट मीटिंग्स, सम्मेलनों और बड़े सामाजिक आयोजनों के लिए एक पसंदीदा और भरोसेमंद स्थान बन चुका है।
*इस अवसर पर होटल के जनरल मैनेजर नील जेम्स ने कहा,* “ये सम्मान हमारी पूरी टीम की मेहनत और मेहमानों के विश्वास का परिणाम हैं। हमारा प्रयास हमेशा यही रहा है कि हर अतिथि को यहाँ एक यादगार अनुभव मिले। एस कैफ़े से लेकर हमारे वेडिंग और माइस स्पेस तक, हम हर स्तर पर बेहतर गुणवत्ता और सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि टीम को और बेहतर करने की प्रेरणा देती है और आने वाले समय में शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर आतिथ्य के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करता रहेगा।
टाइम्स हॉस्पिटैलिटी आइकॉन्स 2025 में मिली यह दोहरी उपलब्धि न केवल शेरेटन ग्रैंड पैलेस की सफलता को दर्शाती है, बल्कि इंदौर को भी राष्ट्रीय आतिथ्य मानचित्र पर एक सशक्त पहचान दिलाती है।



