इंदौर

द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य ने प्रशस्तिपत्र एवं एक लाख रुपये की सम्मान निधि प्रदानकर पुरस्कार दिया

श्री शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार से  रामकृष्ण मुले सम्मानित

श्री शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार से  रामकृष्ण मुले सम्मानित
– द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य ने प्रशस्तिपत्र एवं एक लाख रुपये की सम्मान निधि प्रदानकर पुरस्कार दिया

, इंदौर।धार्मिक-सामाजिक एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए  इंदौर के रामकृष्ण मुले को  शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार परमहंसीगंगा आश्रम श्रीधाम नरसिंहपुर में दिया गया । उन्हें द्वारका शारदापीठाधीश्वर  शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने प्रशस्तिपत्र, शाल-श्रीफल एवं एक लाख रूपये सम्मानिधि  प्रदान की। सम्मान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की स्मृति में 101वे प्रकट उत्सव के अवसर पर मंगलवार को प्रदान किया गया।
इस अवसर संयोजक ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज ने कहा कि इस पुरस्कार को हमारे गुरु ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने शुरू किया था। उनका कहना था कि  पत्रकार संविधान का चौथा स्तंभ है। पीत पत्रकारिता से दूर रहकर कार्य  करने वाले सम्मान के अधिकारी है। उसी कड़ी में आज यह सम्मान हर वर्ष एक पत्रकार को प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर इंदौर के शंकराचार्य मठ के अधिष्ठाता ब्रह्मचारी डॉ.स्वामी गिरीशानंद महाराज, विधानसभा के पूर्व स्पीकर नर्मदाप्रसाद प्रजापति, ऋषभ बिलोनिया, निखिल पटेल, पंडित राजेश शर्मा, संजय मिश्रा, लाखन सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!