
*पालकी में निकले गजासीन शनिदेव, हुआ शनि यज्ञ*
इंदौर। उषा नगर स्थित गजासीन शनिधाम में चल रहे तीन दिवसीय 15 वां स्थापना महोत्सव के द्वितीय दिवस धाम अधिष्ठाता महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज के सानिध्य में प्रातः 8 बजे से शनि शांति यज्ञ प्रारंभ हुआ। आर्चाय पं. महेंद्र दुबे द्वारा
गणेश अंबिका पूजन, कलश पूजन, षोडशमात्रिका पूजन, नवग्रह मंडल पूजन, शनिदेव राम दरबार पूजन, दत्तात्रेय भगवान पूजन करवाया गया, हवन यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें सभी देवताओं के लिए आहुतियां प्रदान की गई, विशेष शनि महाराज के विभिन्न मंत्रों से शनि महाराज की कृपा प्राप्ति हेतु विशेष आहुतियां श्रद्धालुओं द्वारा प्रदान की गई।
वही संध्या 7 बजे से पालकी यात्रा धाम से प्रारंभ हुई जो उषा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर पहुंची, जहां महाआरती हुई । यात्रा में भक्त शनिदेव के जयकारों लगाते हुए, भजनों पर झूमते नाचते हुए चलते रहे। अधिक संख्या में भक्त शामिल हुए। आरती तत्पश्चात कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।
17 जनवरी को सुबह 8 बजे से पुनः यज्ञ प्रारंभ होगा, दोपहर 12 पूर्णाहुति होगी तत्पश्चात संतो का महा समागम होगा जिसमें उज्जैन निर्वाणी अखाड़े महंत श्री दिग्विजय दास जी, 100 से अधिक राम कथा वाचक मोहन भाई जी, श्री राम कोकजे गुरुजी, राजू दादा शास्त्रीजी, अभिषेकानन्द महाराज, महाकाल मंदिर मुख्य पुजारी पं. यश गुरुजी, त्रिवेणी शनि मंदिर पुजारी पंडित राकेश बैरागी, पंडित दीपेश व्यास, पंडित अशोक भट्ट, पंडित ओमप्रकाश दधीचि महाराज, पंडित धर्मेन्द्र बैरागी, पंडित विट्ठल गुरुजी, बांके बिहारी महाराज सहित अनेक संत सम्मिलित होंगे।
संध्या समय से पूज्य गुरुदेव का जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया जाएगा, वही महाराज श्री ने भागीरथपुरा में हुई दुखद घटना को लेकर सभी भक्तों से अपील में कहा कि कोई भी माला, बुके, ढोल, शाल आदि लेकर न आए । वही संध्या महाआरती पश्चात अन्नकूट प्रसादी का आयोजन होगा। उक्त जानकारी धाम के माधव इंदौरी ने दी।



