इंदौर

सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी…7 डिग्री साध्वी अमित गुणा श्रीजी एवं श्री संघ का विहार

संत बहता पानी, निरंतर चलते रहना ही कर्तव्य

सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी..

.7 डिग्री साध्वी अमित गुणा श्रीजी एवं श्री संघ का विहार, बड़ी संख्या श्वेतबार जैन साज जन साथ चले

 संत बहता पानी, निरंतर चलते रहना ही कर्तव्य

इंदौर। जैन साधु साध्वियों के कठिन त्याग तपस्या और वैराग्य को देख सभी आश्चर्य चकित रहते है, आज सुबह 6बजे कड़ाके की सर्दी 7 डिग्री तापमान में भी पश्चिम क्षेत्र में 8 साध्वी श्री संघ का का विहार हुआ, बड़ी संख्या में श्वेतांबर जैन समाज चातुर्मास की विदाई साध्वी श्री संघ को देने पहुंचे और ठंडी होने के बावजूद साथ भी चले।

WhatsApp Image 2025 11 18 at 19.47.06

हाई लिंक सिटी स्थित पार्श्व कल्पतरु धाम पार्श्वनाथ मंदिर से आज सुबह 6 बजे साध्वी जीवन के 62 वर्ष पूर्ण करने वाली साध्वीश्री अमित गुणा श्री जी का श्री संघ के साथ विहार हुआ वे गुमास्ता नगर उपास्य पहुंचेगी, यहां एक सप्ताह रुकने के बाद पालीताणा तीर्थ की ओर जावेगी। श्री संघ को विदाई देने वालों में श्री धरणीधर पार्श्वनाथ मंदिर एवं ट्रस्ट अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा,अजीतचोपड़ा, लाकेश कोठारी,विशाल बम,लाकेश कोठारी,दिलीप ख़िमेसरा, दिलीप जैन,अंकित मारू,कपिल कोठारी,जयंत खाब्या ,युगल सेठिया,धीरज पालरेचा,गौरव लोढ़ा ,सुरभि कोठारी,साधना चोरड़िया,निशा पोरवाल ,माधुरी बम,विशाल बम,आयुषी कोठारी आदी बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए और पैदल चले। पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि पूज्य साध्वी अमित गुणा श्री जी ने इस चातुर्मास में तीन मंजिला आराधना भवन की सौगात दी, यह साधु साध्वियों एवं श्रावक श्राविकाओं के लिए तपस्या आराधना का केंद्र रहेगा। पूज्य अमित गुणा श्रीजी ने कहा कि संत बहता पानी के समान होते हैं वह एक जगह ठहरते नहीं है चातुर्मास का समय पूरा हुआ अब यहां से विदा होने का पुण्य अवसर आया है, आप सभी भगवान महावीर की वाणी को अपने जीवन में आत्मसात कर जियो और जीने दो के संदेश के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। विहार करने वाली साध्वियों में प्रमुख रूप से साध्वी अमीझराश्रीजी, पुण्य झरा श्री जी,स्नेह झरा श्री जी, रम्य कीर्ति श्रीजी, भव्य कीर्ति श्रीजी, तीर्थ कीर्ति श्री जी, रक्ष कीर्ति श्रीजी, काव्य कीर्ति श्रीजी, आज्ञा कीर्ति श्री जी आदि श्री संघ ने भी गुमास्ता नगर उपाश्रय की ओर विहार किया।
100 साध्वियों को दीक्षा, 50 मंदिर उपाश्रय बनवाए
पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि अपने 62 वर्ष साध्वी जीवन में पूर्ण करने वाली पूज्य अमित गुणा श्रीजी ने देश के विभिन्न राज्यों में 50से जिनालय बनवाए है साथ ही 100 से ज्यादा साध्वियों को दीक्षा दी है जो देशभर में जैन धर्म और भगवान महावीर के संदेश को जनजन को पहुंचा रही है,

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!