दीपों से नहीं, मुस्कानों से जगमगाई ‘सेवा वाली दिवाली’ – जीतो का अनूठा सामाजिक उत्सव”*
• 2000 से अधिक बच्चों के साथ गूंजी खुशियों और करुणा की अनोखी शाम

*”दीपों से नहीं, मुस्कानों से जगमगाई ‘सेवा वाली दिवाली’ – जीतो का अनूठा सामाजिक उत्सव”*
• 2000 से अधिक बच्चों के साथ गूंजी खुशियों और करुणा की अनोखी शाम
• प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल और क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की उपस्थिति ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा।
*इंदौर, * इस बार दिवाली केवल दीपों की रौशनी से नहीं, बल्कि मुस्कानों की चमक से जगमगा उठी। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) द्वारा आयोजित “सेवा वाली दिवाली” ने इस पावन पर्व को नई दिशा दी, जहां उत्सव के साथ सेवा, संवेदना और समर्पण का संदेश पूरे शहर में गूंजा। 13 अक्टूबर की शाम ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में शहर भर के 2000 से अधिक अनाथ एवं विशेष रूप से सक्षम (स्पेशियली एबल्ड) बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों की मुस्कान और युवाओं के जोश ने इस शाम को एक यादगार सामाजिक पर्व में बदल दिया।
कार्यक्रम में 350 से अधिक युवा स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर बच्चों के साथ दीप जलाए, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उन्हें उपहार, भोजन एवं प्यार भरी यादें दीं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिवाली के पारंपरिक उत्सव को सेवा के साथ जोड़ना था, ताकि समाज के हर वर्ग तक खुशियां पहुंचाई जा सकें। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल की मधुर प्रस्तुति, जिसने पूरे हॉल को भावनाओं और उमंग से भर दिया। उनके गीतों पर झूमते हुए बच्चों की मुस्कान ने उपस्थित सभी अतिथियों को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया।
जीतो के प्रतिनिधि प्रतीक सूर्या ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, ” जीतो सेवा दीवाली की इस शाम का आरंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद बाल कलाकारों और स्वयंसेवकों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, संगीत, नाटक और कविताओं से भरे इस मंच ने प्रेम, करुणा और सामूहिकता का संदेश दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की झलक दिखाई दी। जीतो ने इस अवसर पर 200 से अधिक बच्चों की एक वर्ष की शिक्षा का दायित्व उठाने की घोषणा की।
संगठन के कई वरिष्ठ सदस्यों ने प्रेरणादायक पहल करते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर एक बच्चे की शिक्षा का खर्च वहन करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के दौरान जीतो ने यह भी घोषणा की कि वह सामाजिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्रों में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्मार्ट टीवी और स्मार्ट बोर्ड की स्थापना, शौचालय सुविधाओं का निर्माण और नियमित स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम जैसे कदम उठाए जाएंगे।”
कार्यक्रम में जीतो एपेक्स, जीतो एमपीसीजी और जीतो इंदौर चैप्टर के प्रमुख , कमलेश जी सोजतिया, हितेन्द्र जी मेहता, दिलीप जी जैन विमल जी घोड़ावत और श्री हितेश तुरखिया, ने उपस्थित होकर युवा टीम के इस प्रयास की सराहना की। इस सेवा अभियान में शहर के कई युवाओं ने अहम भूमिका निभाई।
मयंक दोषी, अनल जैन, प्रखर मेहता, दीपम डगरिया, दिव्य दोशी, कृष मेहता, उर्जा मेहता, शिक्षा बोथरा, रागिनी बाफना, विदुषी जैन, गृश्मा जैन, रिद्धि कांकरिया, प्रसिद्धि कांकरिया, तृषि जैन, श्रेष्ठ जैन और शैफाली जैन जैसे युवाओं की मेहनत और समर्पण इस आयोजन की सफलता की नींव रहे।