धारमुख्य खबरे

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किया निर्माणाधीन कलेक्टोरेट भवन का निरीक्षण, अधिकारियों से कहा गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखें

सहायक कलेक्टर करेंगे नियमित मॉनिटरिंग

धार; कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निर्माणाधीन कलेक्टोरेट भवन का दौरा कर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन का निर्माण तय समयसीमा में पूरा किया जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भवन की जानकारी
उल्लेखनीय है कि नए कलेक्टोरेट भवन की प्रशासकीय स्वीकृति 3179 लाख रुपए है। जो कि 25 अगस्त 2023 को जारी की गई है। संबंधित ठेकेदार गुजरात के भूमि प्रोकान प्राइवेट लिमिटेड को इस भवन को 24 माह में पूर्ण करने की समयावधि दी गई है। यह भवन तीन तल पर बनाया जा रहे है। वर्तमान में पार्ट – A प्रथम तल छत प्रगतिरत है। पार्ट – B स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण, जुड़ाई कार्य प्रगतिरत है। साथ ही पार्ट – C प्लीथ स्तर प्रगतिरत है।

निर्माण की गुणवत्ता पर दिया जोर
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भवन की सही ढंग से तराई (क्योरिंग) की जाए ताकि निर्माण सामग्री को मजबूती मिले और भविष्य में किसी भी तरह की लीकेज या सीलन की समस्या न हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि किसी भी कोने में निर्माण दोष नहीं रहना चाहिए और प्रॉपर सुपरविजन के साथ काम किया जाए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह भवन शहर के प्रशासनिक कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा, इसलिए इसका निर्माण सभी मानकों के अनुरूप होना चाहिए।

f76b51dd 4c68 49c6 88ce df331eb3b506

निर्माण की प्रगति की नियमित निगरानी करेंगे सहायक कलेक्टर
कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस बात पर भी जोर दिया कि निर्माण की प्रगति की नियमित रूप से निगरानी की जाए। इसके लिए उन्होंने सहायक कलेक्टर वसीम बट जो की सिविल इंजीनियर भी हैं को पाबंद किया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि निर्माण सामग्री की जांच भी समय-समय पर की जाए, ताकि काम में किसी तरह की लापरवाही न हो। कलेक्टर मिश्रा ने निर्माण स्थल पर काम कर रहे श्रमिकों से भी बातचीत की और उनसे कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधा का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।प्रशासन इस निर्माण कार्य को लेकर बेहद गंभीर है और समयसीमा के भीतर इसे गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button