इंदौरशिक्षा-रोजगार

एआईसी-प्रेस्टीज, सिडबी द्वारा 7 दिसंबर को होगा प्रदेश का सबसे बड़ा स्टार्टअप समिट

 

इंदौर: एआईसी-प्रेस्टीज द्वारा भारतीय लघु उद्योगविकास बैंक (सिडबी), स्टार्टअप मध्यप्रदेश (एमपी स्टार्टअप सेंटर) तथा एआईसी आरएनटीयू के सहयोग से मध्य भारत के सबसे बड़ा स्टार्टउप समिट – “प्रारंभ’ का आयोजन प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के यूजी कैंपस में 7 दिसंबर को किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का उद्देश्य है मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के हितधारकों, भागीदारों को सीखने, नेटवर्क बनाने तथा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए एक छत के नीचे लाना।मध्य प्रदेश के विज्ञान प्रौद्योगिकी, लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, सांसद, शंकर लालवानी, एमएसएमई के सचिव, पी. नरहरि, अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग, भारत सरकार), के मिशन निदेशक,डॉ. चिंतन वैष्णव, सिडबी के निदेशक, शिव सुब्रमण्यम रमन, उप प्रबंध निदेशक, सिडबी, वी सत्य वेंकट राव, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन, मध्य प्रदेश स्टार्टअप सेंटर के सीईओ अभिषेक बर्दिया, इन्वेस्ट इंदौर के सावन लड्ढा के साथ साथ अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (नीति आयोग) के सीईओ इस शिखर सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

एआईसी-प्रेस्टीजके सीईओ डॉ संजीव पाटनी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस एक दिवसीय राज्य स्तरीय स्टार्टअप सुमित – ‘प्रारंभ’ के अंतर्गत स्टार्ट-अप दुनिया के विभिन्न वक्ता प्रदेश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को बढ़ाबा देने के सन्दर्भ में अपने ज्ञान को साझा करेंगे। इसके अलावा, प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा इनक्यूबेटर और स्टार्ट-अप के लिए पैनल चर्चा, कार्यशालाएं, पिचिंग एवं नॉलेज सेशन का भी आयोजन होगा। पिचिंग सत्र में वित्त पोषण के लिए चुनिंदा स्टार्टअप एआईएफ के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। चुने स्टार्टअप को उपस्थित निवेशक द्वारा फंडिंग की भी घोषणा की जाएगी। इसके अलावा राज्य में इन्क्यूबेशन सेंटर संचालित करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ मध्य प्रदेश के स्टार्टअप को प्रशिक्षित करने के लिए इनक्यूबेटर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यालय में राज्य के 40+ इन्क्यूबेटर भाग लेंगे।डॉ पाटनी ने कहा कि स्टार्ट -अप समिट में राज्य एवं देश भर से बड़ी संख्या में स्टार्ट-अप संस्थापक, इनोवेटर्स, इनक्यूबेटर, नीति निर्माता, निवेशक भाग लेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!