.
इंदौर

खुशनुमा वातावरण में देशभक्ति के अपार उत्साह, उमंग और जोश-जुनून के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिले के मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया ध्वजारोहण

.

इंदौर जिले में खुशनुमा वातावरण में देशभक्ति के अपार उत्साह, उमंग और जोश-जुनून के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

*जिले के मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया ध्वजारोहण*

*आकर्षक परेड के साथ निकाली गई नयनाभिराम झांकियाँ, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम*गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह 2 गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन 1 गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन 4 गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह 3

इंदौर ।   उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इंदौर जिले में आज खुशनुमा वातावरण में देशभक्ति के अपार उत्साह और उमंग के साथ जोश और जुनून के वातावरण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन भी किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 

*अभूतपूर्व उत्साह के बीच 16 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड*

 

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था। समारोह में 16 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त श्री संतोष सिंह तथा कलेक्टर श्री शिवम वर्मा उनके साथ थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। समारोह में 16 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। समारोह में परेड का नेतृत्व परेड कमांडर सहायक पुलिस आयुक्त श्री कुन्दन मण्डलोई ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार श्री राजू सांवले ने किया। इस अवसर पर आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी एयरविंग, एनसीसी आर्म्ड, स्काउट, गाइड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, शौर्य दल तथा सृजन दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर प्रथम वाहिनी के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से ओतप्रोत कर दिया।

*जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित निकाली गई नयनाभिराम झाँकियाँ*

समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली गई। इनमें मुख्य रूप से खजराना गणेश मंदिर द्वारा संचालित आध्यात्मिक तथा धार्मिक और अन्य क्षेत्र संबंधी गतिविधियों पर आधारित झांकी, नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और वेस्ट मटेरियल के आर्ट्स संबंधी, यातायात पुलिस द्वारा यातायात सुधार, शिक्षा विभाग द्वारा बुनियादी शिक्षा, कृषि विभाग द्वारा कृषि वर्ष, उद्यानिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी को बढ़ावा देने, जिला पंचायत द्वारा लखपति दीदी और आत्मनिर्भर भारत, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा, मेट्रो द्वारा ग्रीन मेट्रो परियोजना, उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप पॉलिसी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान, वन विभाग द्वारा वनों का संरक्षण, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विकास, एमपीआईडीसी द्वारा औद्योगिक विकास और केन्द्रीय जेल द्वारा जेल में चलायी जा रही रोजगारमूलक गतिविधियों पर आधारित झाँकी शामिल थी।

*रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुयी प्रस्तुतियां*

समारोह के दौरान इंदौर के दिल्ली पब्लिक स्कूल राऊ, शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सन्मति विद्यालय और बाल विनय मंदिर के बच्चों ने देशभक्ति और लोक गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया गया। इन सभी स्कूलों को पुरस्कृत किया गया।

*पुरस्कार* समारोह के दौरान उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने पर प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। “अ” वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रथम वाहिनी तथा द्वितीय पुरस्कार आरएपीटीसी को दिया गया

“ब” वर्ग में प्रथम पुरस्कार एनसीसी एयरविंग और द्वितीय पुरस्कार यातायात पुलिस को प्राप्त हुआ।

“स” वर्ग का प्रथम पुरस्कार प्रथम वाहिनी के बैंड को मिला।

इसी तरह झांकियों में प्रथम पुरस्कार नगर निगम को, द्वितीय पुरस्कार खजराना गणेश मंदिर को तथा तृतीय पुरस्कार जिला पंचायत को दिया गया।

मुख्य समारोह में वर्षभर विभागीय कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, विधायक महेन्द्र हार्डिया, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, आईजी अनुराग, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह तथा राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!