इंदौर

निगम द्वारा रिमूवल करवाई -140 मकानों पर निगम की कार्रवाई

मास्टर प्लान के तहत एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य में बाधक हटाए

*निगम द्वारा रिमूवल करवाई* 

*मास्टर प्लान के तहत एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य में बाधक हटाए*

*140 मकानों पर निगम की कार्रवाई* 

इंदौर । आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार आज नगर निगम इंदौर के रिमूवल विभाग द्वारा मास्टर प्लान अंतर्गत प्रस्तावित एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए मालवीय नगर गली नंबर 2 स्थित क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।

कार्यवाही के दौरान सड़क निर्माण में बाधक लगभग 140 से अधिक मकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। निगम की यह कार्रवाई 5 जेसीबी मशीनों एवं 5 पोकलेन मशीनों की सहायता से की गई, जिससे सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मार्ग को पूरी तरह से मुक्त कराया जा सका।

कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी  विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक  सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे, निगम का रिमूवल अमला एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!