केद्रीय जेल इंदौर में धार्मिक कार्यक्रम
केंद्रीय जेल में विराजमान गजानंद गणपति की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ

केद्रीय जेल इंदौर में धार्मिक कार्यक्रम
इंदौर। केंद्रीय जेल इंदौर में प्रसिद्ध संत वसंत विजय महाराज का आगमन हुआ। रिमझिम बरसती फूवारों के बीच मुनि का सर्वप्रथम बंदी भाइयों की पुष्प वर्षा द्वारा जेल द्वार पर जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा स्वागत हुआ तत्पश्चात बंदीयों की ढोल ताशा टीम द्वारा जुलूस रूप में मुनि को केंद्रीय जेल इंदौर के सभा कक्ष में ले जाया गया जहां मुख्य कार्यक्रम में मुनीश्री द्वारा अपने हृदय स्पर्शी उदगार से बंदियों को आशीर्वाद दिया तथा बंदियों से धार्मिक चर्चा की इस गरिमामय धार्मिक आयोजन में नवनियुक्त जेल महानिदेशक वरुण कपूर साहब की धर्मपत्नी श्रीमती कपूर भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में प्रवचन के बाद आभार उद्बोधन श्रीमती अलका सोनकर केंद्रीय जेल अधीक्षक द्वारा भजनों के साथ दिए गए तत्पश्चात केंद्रीय जेल में विराजमान गजानंद गणपति की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ संपूर्ण कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक श्री संतोष लाडिया श्री ना गर वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी अभिषेक दांगी की उपस्थिति विशेष सराहनीय रही