खंडवा : तालाब में डूबे दो मासूम चचेरे भाई, गांव में छाया मातम
ग्राम सुरगांव निपानी में हादसा, परिजनों ने सड़क निर्माण कंपनी पर लगाया आरोप,रोड कंपनी की लापरवाही बनी मासूमों की मौत का कारण

खंडवा जिले के ग्राम सुरगांव निपानी में शनिवार को तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
खंडवा; मुश्ताक मंसूरी। जिले के ग्राम सुरगांव निपानी में शनिवार दोपहर मवेशी चराने गए दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा नागचून तालाब से लगे जंगल में हुआ, जहां पास ही बने एक छोटे तालाब में नहाने के दौरान अल्फेज पिता मुजफ्फर (16) और शेफान पिता मुनीर (14) की जान चली गई।
अस्पताल पहुंचने तक बुझ चुकी थीं सांसें
दोनों बच्चों को जब परिजन जिला अस्पताल लाए, तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. मुन्नालाल कलमे ने बताया कि बच्चों को लाते समय उनकी धड़कनें बंद हो चुकी थीं। ECG रिपोर्ट में भी कोई पल्स रेट नहीं मिला। इसके बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर शव मर्च्युरी भेजे।
रोड कंपनी की लापरवाही से बना मौत का तालाब
मृत बच्चों के रिश्तेदार युसूफ मंसूरी ने बताया कि देशगांव-रूधि फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी ने जगह-जगह मुरुम निकालने के लिए गहरे गड्ढे खोद दिए। बारिश में यह गड्ढे पानी से भरकर तालाब का रूप ले चुके हैं। इन्हीं में से एक में बच्चे नहाने उतरे और गहराई का अंदाजा न होने से डूब गए। जब बच्चों के मवेशियों के पास न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तालाब के पास काम कर रहे एक व्यक्ति ने जब पानी में झांका तो दोनों के शव नजर आए। ग्रामीण ने पानी में उतरकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी सांसें पहले ही थम चुकी थीं।
पुलिस जांच में जुटी, परिजन चाहते हैं कार्रवाई
मामले की सूचना पर मोघट रोड थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। वहीं, परिजनों ने हादसे के लिए रोड कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।