इंदौरमहाराष्ट्र

आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता के प्रतीक रूप में राम चरण ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया धनुष

आर्चरी प्रीमियर लीग (APL)

आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता के प्रतीक रूप में राम चरण ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया धनुष

मुंबई/इंदौर । अभिनेता राम चरण ने आज आर्चरी प्रीमियर लीग (APL) के चेयरमैन अनिल कामिनेनी और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात लीग के पहले सीज़न की सफल समाप्ति के उपलक्ष्य में हुई।

इस दौरान टीम ने प्रधानमंत्री को एक प्रतीकात्मक धनुष भेंट किया, जो लीग की सफलता का प्रतीक था।

अनिल कामिनेनी के नेतृत्व में शुरू हुई आर्चरी प्रीमियर लीग का उद्देश्य देशभर में तीरंदाजी को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करना है। यह लीग प्रतिभाशाली तीरंदाजों को प्रशिक्षण, प्रतियोगिता और मंच प्रदान करती है, साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए एक सशक्त व्यवस्था बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अपने विचार साझा करते हुए राम चरण ने कहा,“हमारे  प्रधानमंत्री से मिलना और आर्चरी प्रीमियर लीग के उद्देश्य पर चर्चा करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। तीरंदाजी हमारे सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और एपीएल के माध्यम से हम इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से स्थापित करना चाहते हैं। भारत में इस क्षेत्र में अपार प्रतिभा है, और यह मंच उन्हें विश्व स्तर पर सफलता दिलाने में मदद करेगा।”

IMG 20251012 WA0108

राम चरण के साथ उपासना कामिनेनी कोनीडेला भी मौजूद थीं। उन्होंने  चिरंजीवी की ओर से प्रधानमंत्री को बालाजी की मूर्ति और पारंपरिक पूजा किट भेंट की।

IMG 20251012 WA0107

मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने लीग के तीरंदाजों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एपीएल के पहले सीज़न की मुख्य उपलब्धियों को साझा किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!