इंदौरदेश-विदेश

जातिवाद व धार्मिक आतंकवाद के विरुद्ध उठा इंसानियत का स्वर

GAFCON नॉर्थ इंडिया लीडरशिप कॉन्फ्रेंस इंदौर में आयोजित

GAFCON नॉर्थ इंडिया लीडरशिप कॉन्फ्रेंस इंदौर में आयोजित —जातिवाद व धार्मिक आतंकवाद के विरुद्ध उठा इंसानियत का स्वर

इंदौर। आज इंदौर के सयाजी होटल में GAFCON (ग्लोबल एंग्लिकन फ्यूचर कॉन्फ्रेंस) की नॉर्थ इंडिया रीजन की पहली ऐतिहासिक लीडरशिप कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें भारत के 8 राज्यों से आए चर्च प्रतिनिधि, बिशप, फादर एवं सामाजिक – धार्मिक नेतृत्वकर्ताओं ने भाग लिया।

इस विशेष आयोजन का उद्देश्य भारत में जातिवाद, सामाजिक भेदभाव और धार्मिक आतंकवाद के विरुद्ध आवाज़ IMG 20250508 120253बुलंद करना और इंसानियत के मूल्यों की पुनर्स्थापना करना था। कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में जातिगत नफ़रत के खिलाफ नाराज़गी प्रकट की और धार्मिक हिंसा की निंदा करते हुए एकजुटता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि:आदरणीय इंद्रेश कुमार, वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)विशेष उपस्थिति:
इंदौर सांसद शंकार लालवानी पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौरबमुस्लिम राष्ट्रीय मंच म.प्र.संयोजक फ़ारूक़ खान।

कार्यक्रम का आयोजन ACI, CEC और GAFCON-ABCI के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह सम्मेलन भारतीय समाज के भीतर शांति, भाईचारे और समभाव की भावना को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
IMG 20250508 120318

Show More

Related Articles

Back to top button