वाय अस्पताल मे पांच कावड़ियो की जान बचाने की पुर्जोर कोशिश
30 जुलाई को सात कावड़ियो का रोड ऐक्सीडेन्ट उजैन्न रोड सोरेल पर हो गया था ।

घायल कावड़ियों के 15 ऑपरेशन्स में 26 इम्प्लांट्स लगाकर एमवाय अस्पताल ने बचाई कावड़ियो की जान l
इंदौर । एमजीएम कालेज से संबद्धित एम वाय अस्पताल मे पांच कावड़ियो की जान बचाने की पुर्जोर कोशिश चल रही है l उल्लेखनिय है कि 30 जुलाई को सात कावड़ियो का रोड ऐक्सीडेन्ट उजैन्न रोड सोरेल पर हो गया था । ये सभी कावड़िये जिनकी औसत उम्र 20 से 32 के बीच बताई जा रही है वह पैदल उज्जैन की तरफ जा रहे थे किन्तु रात लगभग आठ बजे प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार किसी 6 पहिये वाले ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमे एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि छ: कावड़ियो को इन्दौर के एमवाय अस्पताल मे भर्ती कराया गया था l इन कावड़ियो मे जितेन्द्र जो मात्र 18 साल का है उसे हाथ ऐवम कालर की हड्डी मे फ्रेक्चर आया है शुभम , यश ऐवम विकास जो 26, 25 ऐवम 27 साल के है उसे पैर की हड्डी और कमर की हड्डी मे फ्रेक्चर आया है वही दुर्गेश 32 वर्षीय नामक कावड़ी को जब लाए थे तब हालत काफी नाजुक थी उसका काफी खून बह गया था बेहोशी के साथ उसके फेफड़ो मे खून भर जाने से सांस लेने बहुत दिक्कत हो रही थी ऐवम उसके शरीर मे कई फ्रेक्चर भी थे किन्तु एम वाय के सर्जरी ऐवम हड्डी विभाग के डाक्टरो के अथक परिश्रम ऐवम इलाज से आज दुर्गेश की हालत काफी ठीक है l ये सभी कावड़िये जब अस्पताल मे लाये गये थे तब सभी बेहोशी की हालत मे थे सांस लेने मे काफी कठिनाई हो रही थी । 22 साल के धुर्व को सिर मे गम्भीर चोट लगी थी व शरीर मे कई फ्रेक्चर के साथ फेफड़ो मे भी गम्भीर चोट थी किन्तु कई आपरेशन के बाद अब उसकी हालत मे काफी सुधार हैं ।
एमजीएम मेडीकल के डीन डा अरविन्द घंघोरिया ने बताया कि कावड़िया यात्री जो कि गंभीर हालत में एम वाय अस्पताल पहुचे थे जो कि सभी अत्यंत गंभीर अवस्था मे कैजुअलिटी विभाग में लाये गये थे। सभी का ब्लड प्रेशर नॉन रेकॉर्डडेबल था क्योंकि सभी को मल्टीप्ल फ्रैक्चर और इंटरनल एब्डोमिनल इंजरी थी रात में ही सभी को iccu में रख कर मैनेज किया गया और ब्लड ट्रांसफ्यूजन दिया गया । हार्ट और लंग्स को इस्टेबलाइज कर 15 ऑपरेशन्स किये गए और 26 इम्पलाट डाल कर फ्रैक्चर बोन को करेक्ट किया गया l एक मरीज की फेमोरल आर्टरी रिपेयर भी की गई ।
वैस्कुलर रिपेयर dr अरविंद शुक्ला की यूनिट में vascular सर्जन द्वारा किया गया। आपरेशन डॉ कुंदन कुशवाह hod ऑर्थो के विभाग में किये गये l डीन dr अरविंद घनघोरिया ने myh सुपरिंटेंडेंट dr अशोक यादव dr अरविंद शुक्ल के साथ मरीज़ों को देख और इलाज पर संतुष्टि जाहिर की ऐवम डीन ने मरीज़ों के परिजनों से भी चर्चा की।
डीन डा घंघोरिया ने कहा कि एम वाय प्रदेश सबसे अव्वल अस्पताल है यह किसी भी मास केजुल्टी ऐवम आपातकालीन सेवाओ के लिऐ हमेशा तैयार रहता है l प्रदेश मे सबसे अनुभवी ऐवम स्पेशलाईड डाक्टर एम वाय मे है । कई गम्भीर ऐवम जटिल से जटिल आपरेशन एम वाय मे ऐक्सपर्ट डाक्टरो द्वारा किये जाते है यहा हर समय एक साथ एक छत के नीचे कई स्पेशलाईड डाक्टरो की टीम आपको हर दम कार्य करते मिल जाऐगी ।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल श्रवण योजना, राज्य बीमारी सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, दीनदयाल योजना जैसी एक दर्जन से ज्यादा योजना एम वाय मे हैं।एमवायएच में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट (बीएमटी) ऐवम आर्गन डोनेशन मे भी सिरमौर है l ब्लड ट्रांसफ्यूजन , मिल्क बैंक, डाईलेसीस युनिट, आधुनिक केजुल्टी, बोन बैंक , वैक्सीनेसन पोगराम , ऐडवान्स ब्लड बैंक भी एम वाय एमजीएम मे मौजूद है l यहा मरीजों के लिऐ सरकार द्वारा जनहित एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं को बेहतर सुचारू रूप से कार्यवाहित किया जाता है l